गैर इरादतन हत्या में तीन दोषियों को सात वर्ष की सजा।- सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, बहराइच। अपर सत्र न्यायाधीश एफटीसी द्वितीय अनिल कुमार ने गैर इरादतन हत्या के मामले में तीन आरोपितों को दोषी ठहराते हुए सात-सात वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है। इन पर 20-20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना न अदा करने पर एक माह अतिरिक्त जेल में रहना पड़ेगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
अभियोजन पक्ष की ओर से अपर शासकीय अधिवक्ता अपराध सुनील कुमार जायसवाल ने मामले की पैरवी की। उन्होंने बताया कि पूर्व में बहराइच व वर्तमान में श्रावस्ती जिले के बसनेरा लोहारनपुरवा निवासी बालकराम ने 30 जुलाई 1997 को इकौना थाने में सूचना दी कि गांव के ही अनोखीलाल, बाबू, चित्रकेश उर्फ चंद्रकेश और समयदीन उर्फ दीने ने पुरानी रंजिश के कारण उसके खेत में जबरन मेड़ बांधनी शुरू कर दी है।
gonda-general,Gonda news,road accident,fatal accident,police investigation,Halder mau,Shivdayalganj accident,Wazirganj accident,Uttar Pradesh news,traffic collision,motorcycle accident,up news,uttar pradesh news,up news in hindi,Uttar Pradesh news
जब उन्होंने रोकने का प्रयास किया तो आरोपितों ने उसकी पिटाई करने लगे। बचाव में आए उसके पिता रामछवि को भी लाठी-डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोर सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग दौड़े और बीच-बचाव कराया। घायल रामछवि को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चार अगस्त को इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में गैर इरादतन हत्या की धारा में बढ़ोतरी करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया।
लंबी सुनवाई के बाद अदालत ने आरोपित अनोखीलाल, बाबू और चित्रकेश उर्फ चंद्रकेश को दोषी पाया और सजा सुनाई। वहीं, मुकदमे की कार्रवाई के दौरान आरोपित समयदीन उर्फ दीने की मृत्यु हो जाने के कारण उनका मुकदमा समाप्त कर दिया गया। अदालत ने अपने आदेश में यह भी कहा है कि यदि दोषी जुर्माना अदा करते हैं तो उसकी आधी राशि पीड़ित पक्ष को प्रतिकर के रूप में दी जाए।
यह भी पढ़ें- बहराइच में हत्या में दो दोषियों को आजीवन कारावास, साजिशकर्ताओं को 10-10 साल की सजा
 |