Chikheang • The day before yesterday 22:47 • views 351
SIR Deadline Extends: भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने छह राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की डेडलाइन एक हफ्ते के लिए बढ़ा दी है। अलग-अलग राज्यों से चुनाव अधिकारियों के अनुरोधों के बाद तमिलनाडु, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के लिए SIR प्रक्रिया की डेडलाइन एक सप्ताह के लिए बढ़ाई गई है। हालांकि, पश्चिम बंगाल, गोवा, राजस्थान और लक्षद्वीप में गिनती की समयसीमा आज यानी गुरुवार 11 दिसंबर को खत्म होने वाली है।
आज यानी गुरुवार को 11 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में SIR के लिए वोटरों की गिनती का आखिरी दिन तय था। जबकि केरल राज्य को पहले ही 18 दिसंबर तक का एक्सटेंशन दिया गया था। केरल को छोड़कर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट 16 दिसंबर को पब्लिश होने वाली थी।
किस राज्य में कब है आखिरी डेट?
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/mamata-banerjee-appeals-to-bengal-women-to-fight-against-the-sir-says-you-have-kitchen-tools-article-2308689.html]\“आपके पास किचन के औजार हैं\“: ममता बनर्जी ने महिलाओं से की SIR के खिलाफ लड़ने की अपील अपडेटेड Dec 11, 2025 पर 5:54 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/world/h-1b-visa-new-trouble-for-those-going-to-the-us-social-media-screening-will-be-conducted-before-the-visa-interview-article-2308661.html]H-1B Visa : अमेरिका जाने वालों की नई मुसीबत, वीजा इंटरव्यू से पहले होगी सोशल मीडिया स्क्रीनिंग अपडेटेड Dec 11, 2025 पर 5:41 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/arunachal-pradesh-road-accident-truck-falls-into-a-deep-gorge-resident-of-assam-17-laborers-feared-dead-article-2308552.html]Arunachal Pradesh Accident: अरुणाचल प्रदेश में भयंकर सड़क हादसा! गहरी खाई में गिरा ट्रक, 17 मजदूरों की मौत की आशंका अपडेटेड Dec 11, 2025 पर 5:02 PM
चुनाव आयोग के अनुसार, तमिलनाडु और गुजरात में वोटर लिस्ट बनाने की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है। नए शेड्यूल के अनुसार, तमिलनाडु और गुजरात अब 14 दिसंबर, 2025 (रविवार) के बजाय 19 दिसंबर, 2025 (शुक्रवार) तक SIR जमा करेंगे। जबकि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और अंडमान और निकोबार में यह डेडलाइन 23 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है।
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह को पहले की डेडलाइन 18 दिसंबर, 2025 (गुरुवार) की जगह अब 23 दिसंबर, 2025 (मंगलवार) तक का समय दिया गया है। उत्तर प्रदेश में वोटर लिस्ट बनाने की तारीख 26 दिसंबर है। उत्तर प्रदेश अब 26 दिसंबर 2025 (शुक्रवार) के बजाय 31 दिसंबर 2025 (बुधवार) को अपना SIR सबमिट करेगा।
इन राज्यों में कोई बदलाव नहीं
ECI ने यह भी कहा कि गोवा, लक्षद्वीप, राजस्थान और पश्चिम बंगाल के लिए गिनती की डेडलाइन (आज) में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इन राज्यों के ड्राफ्ट इलेक्शन रोल 16 दिसंबर को पब्लिश किए जाएंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी नवदीप रिनवा ने कहा कि राज्य ने चुनाव आयोग से स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया को व्यवस्थित तरीके से पूरा करने और एक सटीक और अपडेटेड वोटर लिस्ट सुनिश्चित करने के लिए दो हफ्ते का अतिरिक्त समय देने का अनुरोध किया था।
उन्होंने कहा कि यह एक्सटेंशन इसलिए मांगा गया है ताकि जिला चुनाव अधिकारी मृत, शिफ्टिंग और अनुपस्थित मतदाताओं के डिटेल्स को फिर से वेरिफाई कर सकें। रिनवा ने बताया कि ECI ने 1 जनवरी, 2026 की एलिजिबिलिटी तारीख के आधार पर उत्तर प्रदेश में पहले से घोषित SIR शेड्यूल को 15 दिन बढ़ा दिया है। उसी के अनुसार रिवाइज्ड टाइमलाइन जारी की है।
यूपी में 31 दिसंबर को जारी होगा फाइनल ड्राफ्ट
अपडेटेड शेड्यूल के अनुसार, गिनती की अवधि 26 दिसंबर, 2025 तक जारी रहेगी। वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट पब्लिकेशन अब 31 दिसंबर, 2025 को होगा। दावे और आपत्तियां दर्ज करने की अवधि 31 दिसंबर, 2025 से 30 जनवरी, 2026 तक तय की गई है।
31 दिसंबर, 2025 से 21 फरवरी, 2026 तक अधिकारी नोटिस पर फैसला करेंगे। वे एन्यूमरेशन फॉर्म वेरिफाई करेंगे। फिर दावों और आपत्तियों का निपटारा करेंगे। उत्तर प्रदेश की वोटर लिस्ट का फाइनल पब्लिकेशन अब 28 फरवरी, 2026 को जारी किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Indigo Announces Compensation: इंडिगो ने की मुआवजे की घोषणा, एयरलाइन इन हवाई यात्रियों को देगी ₹10,000 के वाउचर, जानें- डिटेल्स
इससे पहले 30 नवंबर को भारत के चुनाव आयोग ने 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) शेड्यूल को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया था। ताकि वोटर्स को आने वाले चुनावों से पहले यह पक्का करने के लिए अतिरिक्त समय मिल सके कि उनके नाम वोटर लिस्ट में सही तरह से शामिल हैं। |
|