बिग बॉस 19 से एविक्ट हुआ ये फाइनलिस्ट। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 आज खत्म हो जाएगा। साढ़े महीने के बाद ग्रैंड फिनाले होने वाला है और एक कंटेस्टेंट ट्रॉफी लेकर घर जाएगा।
24 अगस्त 2025 को 16 कंटेस्टेंट्स के साथ बिग बॉस 19 का आगाज हुआ था। दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स भी आए। कुल 18 कंटेस्टेंट्स में से पांच फिनाले में पहुंच पाए।
बिग बॉस 19 के टॉप 5 फाइनलिस्ट
गौरव खन्ना, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट और प्रणित मोरे ने अपनी अलग-अलग पर्सनैलिटी के जरिए फैंस के दिलों में ऐसा घर किया कि आज वे टॉप 5 में पहुंच गए।
एक कंटेस्टेंट हुआ शो से बाहर
बिग बॉस 19 का आज ग्रैंड फिनाले है और किसी एक को ट्रॉफी दी जाएगी। जिस एक कंटेस्टेंट का ट्रॉफी जीतने का ख्वाब टूट गया, उसका नाम सामने आ गया है।
जीतने का टूटा ख्वाब
एक कंटेस्टेंट जो टॉप 5 में तो पहुंच गया, लेकिन विनर नहीं बन पाया। यह कंटेस्टेंट है तान्या मित्तल (Tanya Mittal)। बिग बॉस से जुड़े अपडेट्स देने वाले एक एक्स पेज के मुताबिक, टॉप 5 फाइनलिस्ट में सबसे पहले एविक्ट होने वालीं कंटेस्टेंट तान्या हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 Grand Finale: मिल गए Top 2 फाइनलिस्ट! सलमान खान स्टेज पर इनमें से एक को बनाएंगे Winner?
एंटरटेनमेंट की देवी कही गईं तान्या
तान्या मित्तल की जर्नी बिग बॉस के घर में शानदार रहीं। उन्हें \“एंटरटेनमेंट की देवी\“ का टाइटल दिया गया। दोस्ती, ड्रामा, एंटरटेनमेंट और लड़ाई... बिग बॉस के घर में तान्या की जर्नी उतार-चढ़ाव से भरी रही। वह पहले दिन से बिग बॉस की सबसे ज्यादा चर्चित कंटेस्टेंट रही हैं।
फिलहाल, बिग बॉस 19 को तान्या मित्तल बाहर हो गई हैं या नहीं, इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट ग्रैंड फिनाले में की जाएगी। सलमना खान ग्रैंड फिनाले को होस्ट करेंगे और कई सेलिब्रिटीज इस मौके पर नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: पिछड़ गए टीवी के सुपरस्टार, पॉपुलैरिटी लिस्ट में लास्ट मोमेंट पर सबसे ऊपर आया ये कंटेस्टेंट |