deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Jamshedpur News: ओवरलोड मालगाड़ी में तकनीकी खराबी, हावड़ा-मुंबई मार्ग एक घंटे रही प्रभावित

Chikheang 2025-10-5 08:35:36 views 865

  अप लाइन में फंसी मालगाड़ी, हावड़ा-मुंबई मार्ग एक घंटे रही प्रभावित। फोटो जागरण





जागरण संवाददाता, जमशेदपुर/ घाटशिला। खड़गपुर डिवीजन के राखा माइंस-आसनबनी स्टेशन के बीच ओवरलोड मालगाड़ी में आई तकनीकी खराबी के कारण बीच में ही रूक गई।

इसके कारण हावड़ा-मुंबई अप लाइन में रेल परिचालन एक घंटे तक प्रभावित रही। प्राप्त जानकारी के अनुसार ओवरलोड मालगाड़ी खड़गपुर छोर से टाटानगर की ओर आ रही थी।

आसनबनी स्टेशन के समीप चढ़ाई (ग्रेडिएंट) होने के कारण इंजन ओवरलोड चल रही मालगाड़ी को खीच नहीं पाया। पीछे लुढ़कने से बचाने के लिए लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया जिसके बाद सेक्शन में ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें



इसके कारण पीछे चल रही 12813 हावड़ा-टाटा स्टील एक्सप्रेस को पहले चाकुलिया और फिर घाटशिला स्टेशन पर और 68011 खड़गपुर-टाटा मेमू को अलग-अलग स्टेशनों पर एक घंटे तक रोकना पड़ा।

इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं, स्टील एक्सप्रेस के पीछे चल रही 18615 क्रिया योग एक्सप्रेस, 22830 भुज सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12906 पोरबंदर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12810 मुंबई मेल़, 18006 समलेश्वरी एक्सप्रेस, 20822 पुणे हमसफर एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें भी प्रभावित हुई।



तकनीकी खराबी की सूचना पाकर रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और इंजन को दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि यात्री ट्रेनों को दूसरे लाइन से भेजा जा रहा है। वहीं, स्टील एक्सप्रेस के कई यात्री घाटशिला स्टेशन पर उतरकर निजी वाहन रिजर्व कर टाटानगर पहुंचे।

यह भी पढ़ें- Godda News: आदि कर्मयोगी अभियान से आदिवासी क्षेत्र में विकास की लहर, 244 गांवों में तैयार होगा विलेज एक्शन प्लान



यह भी पढ़ें- केंदाडीह माइंस को मिली 20 साल की लीज, 20000 लोगों को मिलेगा रोजगार; तांबा उत्पादन में आएगी तेजी
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
73300