deltin33 • 2025-12-6 01:07:59 • views 133
दिल्ली सरकार ने जीएमआर को आजादपुर मंडी से इंद्रलोक तक की सड़क को सुंदर बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है। फाइल फोटो
स्टेट ब्यूरो, नई दिल्ली। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) और वेदांता के बाद अब दिल्ली सरकार ने भी शहर की सड़कों और फ्लाईओवर की सफाई और सुंदरता बढ़ाने की जिम्मेदारी GMR को सौंपी है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की मौजूदगी में दिल्ली सरकार और GMR के बीच एक एमओयू साइन हुआ। एग्रीमेंट के तहत GMR आजादपुर मंडी से इंद्रलोक तक की सड़क को सुंदर बनाएगी। कंपनी तीन साल तक मेंटेनेंस, सफाई और पेड़ लगाने का काम संभालेगी। पेड़ लगाने, सफाई और दूसरे कामों पर छह करोड़ रुपये खर्च होंगे और GMR सोलर पंप भी लगाएगी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बता दें कि IOCL ने हाल ही में चिराग दिल्ली फ्लाईओवर, पंचशील क्लब फ्लाईओवर, IIT फ्लाईओवर, पंजाबी बाग और अरबिंदो मार्ग को गोद लिया है। मुकरबा चौक से मधुबन चौक तक का काम दूसरी कंपनियों को दिया गया है। IGL मुनिरका फ्लाईओवर, वेदांता को पंजाबी बाग फ्लाईओवर (राम मंदिर के पास), आउटर रिंग रोड (शालीमार बाग के पास) और राव तुला राम रोड फ्लाईओवर का काम सौंपा गया है। गोदरेज कंपनी नेताजी सुभाष पैलेस फ्लाईओवर का मेंटेनेंस संभालेगी। ओबेरॉय-लोधी रोड फ्लाईओवर और करमपुरा फ्लाईओवर भी कंपनियों को सौंपे गए हैं।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम प्रदूषण के खिलाफ अपनी लड़ाई में दिल्ली की बड़ी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी कंपनियां कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के तहत सड़कों और फ्लाईओवर को अपना रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार राजधानी को साफ, हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है।
मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि सभी को पर्यावरण रक्षक बनकर अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। उन्होंने लोगों से कारपूल करने और लकड़ी या कोयला न जलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि दिल्ली तभी साफ और सुरक्षित रहेगी जब इसके नागरिक एकजुट होकर इस लड़ाई में हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने सड़कों पर दबाव कम करने के लिए वर्क-फ्रॉम-होम प्रैक्टिस की भी अपील की।
आज सुबह 8 बजे से रिंग रोड की धुलाई शुरू होगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार शनिवार को पूरे रिंग रोड की सफाई करेगी। यह कैंपेन सुबह 8 बजे शुरू होगा। इस कैंपेन में न सिर्फ सड़कों, फुटपाथों और सेंट्रल वर्ज की सफाई होगी, बल्कि पूरे रिंग रोड के दोनों तरफ लगे पेड़ों और झाड़ियों की भी सफाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे पहले कभी भी पूरे रिंग रोड की एक साथ सफाई और धुलाई नहीं हुई है। इस कैंपेन का मकसद पूरे रिंग रोड पर धूल को कंट्रोल करना और हवा की क्वालिटी को बेहतर बनाना है। |
|