नीतीश कुमार और उनके बेटे निशांत कुमार। जागरण आर्काइव
डिजिटल डेस्क, पटना। सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में आने की अटकलें एक बार फिर तेज हो गई है। सीएम के करीबी और जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने इसका संकेत दिया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट पर निशांत कुमार के साथ मौजूद संजय झा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सभी लोग चाहते हैं कि निशांत पार्टी में आएं और काम करें।
हम सब भी यही चाहते हैं, लेकिन फैसला तो उन्हें ही लेना है कि कब वे पार्टी में अपना योगदान देते हैं। इस अवसर पर जब निशांत से मीडिया ने पूछा कि, उनकी राजनीति में आने की इच्छा है, इसपर वे मुस्कुरा कर रह गए। कोई जवाब नहीं दिया।
हालांकि इससे पहले निशांत ने एनडीए और जदयू को मिली प्रचंड जीत पर खुशी जाहिर की। कहा कि यह सब जनता के आशीर्वाद की वजह से हुआ है। बिहार की जनता ने एक बार फिर उनके पिता और एनडीए पर भरोसा जताया है।
निशांत ने कहा कि पिताजी ने पहले जो वादे किए थे, उन्हें पूरा किया। इस बार भी एक करोड़ नौकरी और रोजगार का वादा उन्होंने किया है, उसे जरूर पूरा करेंगे। इसका पूरा भरोसा है। |