deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Delhi News: चांदनी चौक और लाल किले की सफाई शुरू, UNESCO के कल्चरल हेरिटेज सेशन से पहले एक्शन में दिल्ली सरकार

LHC0088 2025-12-4 22:47:50 views 634

UNESCO in India: दिल्ली सरकार ने 8 दिसंबर को शुरू होने वाले यूनाइटेड नेशंस एजुकेशनल साइंटिफिक एंड कल्चरल ऑर्गनाइजेशन (UNESCO) के कल्चरल हेरिटेज सेशन से पहले चांदनी चौक, लाल किला और उनके आस-पास के इलाकों में एक बड़ा सफाई अभियान शुरू की है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि यह कदम मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के निर्देश पर उठाया गया है। उन्होंने बुधवार को शाहजहानाबाद रीडेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (SRDC), पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (PWD) और दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (MCD) के साथ तैयारियों का रिव्यू किया।  



आने वाले इवेंट के लिए केंद्रीय कल्चर मिनिस्ट्री के साथ कोऑर्डिनेशन पर भी चर्चा हुई। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, \“यह पूरा कैंपेन एक कॉन्फ्रेंस तक सीमित नहीं है। इसका बड़ा लक्ष्य पुरानी दिल्ली को हमेशा के लिए साफ, ज्यादा सुंदर और बेहतर तरीके से ऑर्गनाइज्ड बनाना है। सरकार का सपना है कि चांदनी चौक अपनी ऐतिहासिक खूबसूरती बनाए रखे और मॉडर्न सुविधाओं से लैस हो। आने वाले सालों में घरेलू और विदेशी टूरिस्ट के लिए एक बड़ा अट्रैक्शन बना रहे।“



अधिकारियों ने कहा कि CM चाहती हैं कि UNESCO के प्रतिनिधि सिर्फ फॉर्मल मीटिंग तक ही सीमित न रहें। बल्कि पुरानी दिल्ली की मुश्किल गलियों में घूमें, लोकल खाने का मजा लें और ऐतिहासिक शहर का अनुभव करें। भारत 8 से 13 दिसंबर तक लाल किले में UNESCO की इंटरगवर्नमेंटल कमिटी फॉर द सेफगार्डिंग ऑफ द इनटैंजिबल कल्चरल हेरिटेज के 20वें सेशन को होस्ट करेगा। इसमें दुनिया के 180 से अधिक देशों के 1,000 से ज्यादा डेलीगेट्स के शामिल होने की उम्मीद है।  




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/putin-india-visit-itc-maurya-hotel-presidential-in-delhi-where-russian-president-will-stay-costs-rs-8-10-lakh-per-night-article-2302022.html]Putin India Visit: दिल्ली में के जिस होटल के कमरे में रुकेंगे पुतिन, उसका एक रात का किराया है 8-10 लाख रुपए!
अपडेटेड Dec 04, 2025 पर 6:05 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/vladimir-putin-india-visit-what-russian-president-during-his-28-hours-there-learn-about-the-full-schedule-article-2301920.html]Putin India Visit: भारत में पुतिन 28 घंटे के दौरान क्या-क्या करेंगे? दिल्ली पहुंचने से लेकर रात्रिभोज तक... जानें- रूसी राष्ट्रपति का पूरा शेड्यूल
अपडेटेड Dec 04, 2025 पर 5:04 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/kaushal-swaraj-passes-away-husband-of-former-external-affairs-minister-sushma-swaraj-died-on-december-4-article-2301803.html]Swaraj Kaushal Passes Away: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल का निधन, मिजोरम का रह चुके हैं राज्यपाल
अपडेटेड Dec 04, 2025 पर 4:16 PM

इस सेशन की तैयारी में जुटे एक अधिकारी ने \“हिंदुस्तान टाइम्स\“ से कहा, “सड़कों और बाजारों की लगातार देखभाल पक्का करने के लिए बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी लगाए गए हैं। पब्लिक टॉयलेट पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है। उनकी मरम्मत को प्राथमिकता दी जा रही है। इलाके के एक टॉयलेट को महिलाओं के लिए एक खास पिंक फैसिलिटी में भी बदल दिया गया है।“



दिल्ली नगर निगम (MCD) ने कहा कि उसकी एनफोर्समेंट टीमें गैर-कानूनी कब्ज़ों को हटाने और पैदल चलने वालों की बेहतर आवाजाही पक्का करने के लिए रोजाना अभियान चला रही हैं। खास रास्तों पर बिना इजाजत वाले साइकिल रिक्शा और रेहड़ी-पटरी वालों के खिलाफ भी कार्रवाई चल रही है। लाल किले की बाउंड्री के पास हवा की क्वालिटी और अधिक आने-जाने वाले जोन में विजिबिलिटी सुधारने के लिए डस्ट सप्रेशन स्प्रिंकलर का इस्तेमाल किया जा रहा है।  



अधिकारियों ने बताया कि इवेंट से पहले वेस्ट मैनेजमेंट को मजबूत करने के लिए सिविक बॉडी ने दो-शिफ्ट वाला कचरा कलेक्शन सिस्टम शुरू किया है। अधिकारियों ने कहा कि विदेशी डेलीगेशन के आने से पहले साइनेज, लाइटिंग और कचरा डिस्पोज़ल को ठीक करने के लिए मार्केट एसोसिएशन और रेस्टोरेंट मालिकों के साथ बातचीत भी चल रही है।



ये भी पढ़ें- Putin India Visit: भारत में पुतिन 28 घंटे के दौरान क्या-क्या करेंगे? दिल्ली पहुंचने से लेकर रात्रिभोज तक... जानें- रूसी राष्ट्रपति का पूरा शेड्यूल



मीटिंग्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि खाने की जगहें और दुकानें सफाई के नियमों का पालन करें और आने-जाने के रास्तों को रुकावटों से मुक्त रखें। सीनियर अधिकारियों ने कहा कि पुरानी दिल्ली के कमर्शियल हब में लंबे समय के इंफ्रास्ट्रक्चर और पब्लिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए ये उपाय दिसंबर के बाद भी जारी रहेंगे।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1210K

Credits

Forum Veteran

Credits
129772