जागरण संवाददाता, पटना। राजधानी सहित प्रदेश के 17 शहरों की हवा बुधवार को प्रदूषित रही। राजधानी के समनपुरा में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 223 दर्ज किया गया, जबकि प्रदेश में हाजीपुर की हवा सबसे ज्यादा प्रदूषित रही। यहां का एक्यूआई 241 दर्ज किया गया। जहां पीएम 2.5 स्तर तक पहुंच गया। छपरा में सबसे कम प्रदूषण स्तर 66 दर्ज किया गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पटना का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 152 दर्ज किया गया। राजधानी के गांधी मैदान के आसपास का एक्यूआई 205 दर्ज किया गया। जो खराब श्रेणी में रहा। गांधी मैदान व समनपुरा में दिन भर धूल की स्थिति रहने से लोग परेशान रहे। संतोष जनक स्थिति वाले शहरों में राजगीर, समस्तीपुर शामिल रहे।
राजधानी के मुरादपुर में 223, तारामंडल के पास 190, राजवंशी नगर में 117 एवं पटना सिटी के शिकारपुर 85 एक्यूआई दर्ज किया गया। प्रदेश के अलग-अलग भागों की तुलना में शिकारपुर की हवा संतोष जनक रही। मौसम विज्ञानी के अनुसार सर्द के दिनों में वायु की गुणवत्ता घटते-बढ़ते रहती है।
तापमान कम होने के कारण हवा का घनत्व बढ़ता है। हवा में घनत्व के बढ़ने और तापमान कम होने के कारण प्रदूषित हवा नीचे रह जाती है। ऐसे में धुंध की तरह दिखाई पड़ती है। गर्म हवा ऊपर उठने के साथ ठंड हवा नीचे आती है। इससे वायुमंडल में व्याप्त धूलकण जमा होने लगती है।
पश्चिमी हवा में व्याप्त धूलकणों की वजह से शहर की वायु गुणवत्ता पर असर पड़ता है। इसके अलावा अलग-अलग जगहों पर हो रहे निर्माण कार्य के कारण हवा का स्तर खराब होता है। शहर के अलग-अलग जगहों पर लगातार सड़कों पर पानी का छिड़काव नियमित रूप से होने पर हवा को स्वच्छ रखा जा सकता है।
प्रमुख शहरों का वायु गुणवत्ता सूचकांक:
शहर AQI श्रेणी
हाजीपुर
241
बहुत खराब
अररिया
175
खराब
सासाराम
169
खराब
गया
160
खराब
पटना
152
खराब
बक्सर
153
खराब
आरा
150
खराब
बिहारशरीफ
138
मध्यम
बेगूसराय
136
मध्यम
मोतिहारी
136
मध्यम
मुजफ्फरपुर
134
मध्यम
बेतिया
133
मध्यम
किशनगंज
121
मध्यम
सहरसा
116
मध्यम
मुंगेर
116
मध्यम
औरंगाबाद
108
मध्यम
कटिहार
102
मध्यम
भागलपुर
92
संतोषजनक
सिवान
92
संतोषजनक
राजगीर
91
संतोषजनक
समस्तीपुर
83
संतोषजनक
छपरा
66
संतोषजनक
वायु गुणवत्ता की श्रेणी
AQI मान श्रेणी रंग कोड स्वास्थ्य पर प्रभाव
0 - 50
अच्छा
(Good)
हरा
न्यूनतम प्रभाव
51 - 100
संतोषजनक
(Satisfactory)
हल्का हरा
थोड़ा असहज हो सकता है श्वसन रोगियों को
101 - 200
मध्यम प्रदूषित
(Moderate)
पीला
श्वास संबंधी बीमारियाँ वाले लोगों को लंबे समय तक बाहर रहने पर परेशानी हो सकती है
201 - 300
खराब
(Poor)
नारंगी
सभी को सांस लेने में तकलीफ, विशेषकर लंबे समय तक बाहर रहने पर
301 - 400
बहुत खराब
(Very Poor)
लाल
लंबे समय तक बाहर रहने से श्वसन रोग हो सकते हैं
401 - 450
(कभी-कभी 500 तक)
गंभीर
(Severe)
मैरून / गहरा लाल
स्वस्थ लोगों को भी गंभीर प्रभाव, सभी के लिए आपात स्थिति
|