मुंबई के गोरेगांव में विवेक विद्यालय जूनियर कॉलेज एक नए ड्रेस कोड को लागू करने के बाद विवाद खड़ा हो गया। इस नए ड्रेस कोड के तहत छात्राओं को क्लास के अंदर बुर्का पहनने पर रोक लगा दी गई है। इस बदलाव ने कई लोगों को चौंका दिया है, क्योंकि सालों से कॉलेज में बुर्के पर कोई बैन नहीं था। मुंबई के कॉलेज अक्सर रिप्ड जींस, शॉर्ट्स या क्रॉप टॉप जैसे पहनावे पर रोक लगाते आए हैं, लेकिन इस संस्थान ने अब बुर्का जैसे धार्मिक पहनावे को भी इस लिस्ट में शामिल कर लिया है।
इसके पीछे तर्क है कि छात्रों को ऐसे किसी भी पहनावे या कपड़े से बचना चाहिए, जो कॉलेज या स्कूल में धर्म या सांस्कृतिक असमानता को दर्शाए। हालांकि, हिजाब और हेडस्कार्फ की अनुमति जारी रहेगी।
लोकल न्यूज पोर्टल गैलीन्यूज की तरफ से शेयर किए गए एक वीडियो के X पर वायरल होने के बाद विवाद बढ़ गया, जिसमें बुर्का पहने छात्राओं को कॉलेज के गेट पर रोका जा रहा है। एक छात्रा इस घटना के बारे में बताती है, और बाद में क्लिप में छात्रों के ग्रुप को प्रिंसिपल से मिलते हुए दिखाया गया है, जो नियम वापस लेने के उनके अनुरोध को नहीं मानने पर अड़ी हुई दिखाई देती हैं।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/jewar-international-airport-terminal-runways-ready-photos-of-noida-airport-opening-date-article-2300780.html]Jewar Airport: नोएडा हवाई अड्डे से कब भर सकेंगे उड़ान? रनवे और टर्मिनल तैयार, जेवर एयरपोर्ट की देखें शानदार तस्वीरें अपडेटेड Dec 03, 2025 पर 4:06 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/sanchar-saathi-app-modi-government-takes-u-turn-withdraws-order-requiring-it-to-be-pre-installed-on-new-phones-article-2300804.html]Sanchar Saathi App पर सरकार का यू-टर्न, वापस लिया नए फोन में प्री-इंस्टॉल वाला आदेश अपडेटेड Dec 03, 2025 पर 4:11 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/inr-at-90-usd-rbis-monetary-policy-committee-may-be-concerned-about-the-rupees-free-fall-find-out-the-reason-article-2300756.html]INR at 90/USD : डॉलर के मुकाबले औंधे मुंह गिरा रुपया, लेकिन RBI बड़ी दखल न देने की नीति पर कायम, जानिए क्या है वजह अपडेटेड Dec 03, 2025 पर 3:32 PM
कई छात्राओं ने बताया कि अब वे बुर्का पहनकर कैंपस आती हैं, क्लास से पहले वॉशरूम में अपने सामान्य कपड़े पहनती हैं और बाद में फिर से बुर्का पहन लेती हैं। मिड-डे के हवाले से, FYJC की एक छात्रा ने कहा, “मैंने जिंदगी भर बुर्का पहना है। बिना बुर्के के क्लास में बैठना असहज लगता है।“
बड़ी बात यह है कि यह बैन केवल जूनियर कॉलेज सेक्शन पर लागू होता है; सीनियर कॉलेज पर ऐसा कोई प्रतिबंध नहीं है। इस फैसले पर सवाल उठाने वाले छात्रों ने दावा किया कि उनसे कहा गया कि अगर वे इस नीति से असहमत हैं, तो वे कॉलेज से अपना नाम कटवा सकते हैं।
1 दिसंबर को, प्रभावित छात्रों का एक समूह AIMIM की वकील जहांआरा शेख के साथ गोरेगांव पश्चिम के तीन डोंगरी पुलिस स्टेशन भी गया। प्रिंसिपल को बातचीत के लिए बुलाया गया। शेख ने पुष्टि की कि अभी तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है।
मिड-डे ने उनके हवाले से कहा, “हमने प्रिंसिपल से नियम हटाने का अनुरोध किया, लेकिन उन्होंने यह कहते हुए मना कर दिया कि वह मैनेजमेंट से सलाह करेंगी। हम दो दिन में फिर से अधिकारियों से मिलेंगे।“ कॉलेज मैनेजमेंट ने अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
Babri Masjid Row: \“सरकारी पैसों से अयोध्या में बाबरी मस्जिद बनवाना चाहते थे नेहरू, लेकिन...\“; राजनाथ सिंह के दावे से सियासी तकरार |