deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

बेंगलुरु हवाई अड्डे पर इंडिगो की 42 उड़ानें रद्द, बिना किसी अपडेट के फ्लाइट्स कैंसिल होने से यात्रियों को हुई भारी फजीहत

Chikheang 2025-12-3 16:47:27 views 72

IndiGo Cancels 42 Flights: बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार, 3 दिसंबर को इंडिगो की कुल 42 उड़ानें रद्द कर दी गई। इन उड़ानों में 22 आगमन और 20 डिपार्चर शामिल है। फ्लाइट्स के रद्द होने से यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। जानकारी के मुताबिक, इतनी बड़ी संख्या में फ्लाइट्स के रद्द होने के पीछे की वजह \“ऑपरेशनल समस्याएं\“ रही। यह लगातार दूसरा दिन है जब बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द हुई हैं। 2 दिसंबर को भी इसी हवाई अड्डे पर इंडिगो की 20 उड़ानें रद्द की गई थीं। प्रभावित कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपनी निराशा व्यक्त की।



ये उड़ाने हुई रद्द



आगमन रद्द: दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई, चेन्नई, गोवा, कोलकाता और लखनऊ जैसे शहरों से आने वाली उड़ानें रद्द की गईं।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/message-of-brotherhood-between-idli-and-desi-chicken-breakfast-2-0-sees-shivakumar-and-siddaramaiah-wearing-watches-worth-rs-43-lakh-article-2300414.html]इडली और देसी चिकन के बीच भाईचारे का संदेश, ब्रेकफास्ट 2.0 में शिवकुमार और सिद्धारमैया 43 लाख की घड़ी पहने दिखे
अपडेटेड Dec 03, 2025 पर 12:10 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-university-ramjas-and-deshbandhu-colleges-receive-bomb-threat-search-operation-underway-article-2300392.html]Delhi University Bomb Threat: दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस और देशबंधु कॉलेजों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, तलाशी अभियान जारी
अपडेटेड Dec 03, 2025 पर 11:55 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/inderpreet-singh-parry-murder-case-goldy-brar-threaten-gangster-lawrence-bishnoi-chandigarh-police-article-2300332.html]\“अब तुम्हें कोई नहीं बचा सकता...\“, करीबी की हत्या के बाद गोल्डी बराड़ ने लॉरेंस बिश्नोई को दी खुली धमकी
अपडेटेड Dec 03, 2025 पर 11:27 AM

प्रस्थान रद्द: मुंबई, दिल्ली, गोवा, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता और अहमदाबाद के लिए जाने वाली उड़ानें प्रभावित हुईं



एयरलाइन ने क्या कहा?



उड़ानों के रद्द होने का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है। इस पर इंडिगो की ओर से कोई आधिकारिक टिप्पणी भी नहीं आई है। हालांकि, 29 नवंबर को इंडिगो ने अपने A320 सीरीज के विमानों में निरीक्षण और अपडेट के संबंध में एक बयान जारी किया था। यह कार्रवाई यूरोपीय संघ विमानन सुरक्षा एजेंसी (EASA) और एयरबस द्वारा जारी निर्देशों के पूर्ण अनुपालन में की गई थी।



एयरलाइन ने कहा था कि कुल 200 विमानों की जांच की गई थी, जिसमें से 160 पर आवश्यक कार्रवाई पूरी हो चुकी थी, और शेष पर काम समय सीमा के भीतर पूरा हो जाएगा। इंडिगो ने पहले स्पष्ट किया था कि इन जांचों के परिणामस्वरूप कोई उड़ान रद्द नहीं की गई है, हालांकि कुछ उड़ानों में न्यूनतम देरी हो सकती है।



अन्य उड़ानें भी हुई प्रभावित



2 दिसंबर को बेंगलुरु से हैदराबाद, विजयवाड़ा और नागपुर जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की तीन उड़ानें तकनीकी खराबी के कारण विलंबित हुई थीं।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1310K

Credits

Forum Veteran

Credits
132244
Random