deltin33 • 2025-12-3 15:38:11 • views 672
जागरण संवाददाता, लखनऊ। बख्शी का तालाब के विजयपुर स्थित बेकरी में मंगलवार की देर रात बेकरी में रखे एलपीजी सिलेंडर से आग लग गई। दुकान से लपटें उठती देख आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। सूचना दमकल को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल ने लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मुख्य अग्निशमन अधिकारी अंकुश मित्तल ने बताया कि बीकेटी फायर स्टेशन को देर रात सूचना मिली कि विजयपुर इलाके की एक बेकरी में आग लगी है। एक अग्निशमन वाहन को मौके पर भेजा गया। टीम पहुंची तो बेकरी में रखे सिलेंडर में आग लगी थी। उसके आसपास रखा सामान भी जल रहा था। इस पर टीम ने आग बुझानी शुरू की। लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग कैसे लगी यह पता लगाया जा रहा है। |
|