deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Delhi AQI: दिल्ली में जहरीली हवा से अभी नहीं मिलेगी राहत, कई जगहों पर AQI 400 के पार

LHC0088 2025-12-3 12:48:02 views 487

Delhi AQI: दिल्ली-एनसीआर की हवा लगातार जहरीली बनी हुई है। दिल्ली की हवा में घुला ये जहर यहां रहने वाले लोगों की सांसों पर भारी पड़ रहा है। बढ़ते प्रदुषण की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं आज मंगलवार शाम दिल्ली की हवा एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गई। पूरे शहर में प्रदूषण तेजी से बढ़ा और कई जगहों पर एयर क्वालिटी ‘गंभीर’ कैटगरी में पहुंच गई। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार रात 9 बजे दिल्ली का AQI 390 दर्ज हुआ, जो सोमवार के 304 और रविवार के 279 की तुलना में काफी ज्यादा है।



सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के नियमों के मुताबिक, AQI अगर 0 से 50 के बीच हो तो हवा अच्छी मानी जाती है। 51–100 संतोषजनक, 101–200 मध्यम, 201–300 खराब, 301–400 बहुत खराब और 401–500 के बीच होने पर हवा को गंभीर और खतरनाक माना जाता है।



400 के पार पहुंचा AQI




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/government-claims-2-lakh-acute-respiratory-disease-cases-directly-linked-to-pollution-article-2299972.html]Air pollution: सरकार का दावा, 2 लाख ARI केसों का सीधा संबंध प्रदूषण से
अपडेटेड Dec 03, 2025 पर 7:44 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-ncr-air-pollution-aqi-crosses-400-high-court-hearing-on-pollution-moving-towards-severe-category-article-2299968.html]Delhi AQI: \“स्मॉग कैपिटल\“ बनी दिल्ली, \“गंभीर\“ स्तर पर पहुंचा प्रदूषण, आज हाई कोर्ट में होगी सुनवाई
अपडेटेड Dec 03, 2025 पर 7:47 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/jharkhand-politics-news-hemant-soren-join-the-bjp-sparked-speculation-about-a-change-in-power-in-india-article-2299941.html]Jharkhand Politics: क्या BJP के साथ आएंगे हेमंत सोरेन? दिल्ली में मीटिंग की खबरों से झारखंड की सत्ता में बदलाव की अटकलें
अपडेटेड Dec 02, 2025 पर 10:31 PM

दिल्ली के 39 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 19 पर AQI 400 के पार पहुंच गया, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक माना जाता है। बुराड़ी, आनंद विहार, मुंडका, बवाना, विवेक विहार, रोहिणी, सोनिया विहार, अशोक विहार और पंजाबी बाग जैसे कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई, जिससे लोगों की चिंता बढ़ गई है।



दिल्ली के कई इलाके की हवा खराब



दिल्ली के कई इलाकों में मंगलवार को एयर क्वालिटी बेहद खराब दर्ज की गई। आनंद विहार में AQI 421, अशोक विहार में 418, बवाना में 438, बुराड़ी क्रॉसिंग में 407 और चांदनी चौक में सबसे ज्यादा 471 रहा। DTU में AQI 406, जहांगीरपुरी में 408, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 416, मुंडका में 418 और नेहरू नगर में 446 दर्ज किया गया। ओखला फेज 2 में AQI 431, पाटपड़गंज में 404, पंजाबी बाग में 412, आरके पुरम में 426 और रोहिणी में 420 रहा। वहीं, सिरी फोर्ट में AQI 408, सोनिया विहार में 411, विवेक विहार में 437 और वजीरपुर में 433 दर्ज हुआ। लगभग सभी स्टेशनों पर हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी रही।



अभी राहत की उम्मीद नहीं



दिल्ली में फिलहाल साफ हवा मिलने की उम्मीद कम है। एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम के मुताबिक, आने वाले दिनों में प्रदूषण का स्तर सुधरने की संभावना नहीं दिख रही। अनुमान है कि शहर का AQI कम से कम 5 दिसंबर तक “बहुत खराब” श्रेणी में बना रहेगा। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि अगले छह दिनों में भी हालात लगभग ऐसे ही रहने वाले हैं, जिससे साफ है कि फिलहाल हवा की गुणवत्ता में कोई बड़ा सुधार नहीं होगा।



UP Tech Next Summit: मैन्युफैक्चरिंग में यूपी ताइवान को पछाड़ना चाहता है: राज्य के IT मंत्री सुनील कुमार शर्मा
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1210K

Credits

Forum Veteran

Credits
128898
Random