deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

चीन में तेजी से बढ़ रहा दांतों पर टैटू का अजीबोगरीब ट्रेंड, फैशन के लिए सेहत से हो रहा खिलवाड़

deltin33 2025-10-4 19:06:30 views 1050

  चीन में बढ़ रहा है दांतों पर टैटू करवाने का नया ट्रेंड (Image Source: Freepik)





लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आजकल चीन में एक अजीबोगरीब ट्रेंड चर्चा में है- दांतों पर टैटू बनवाना। जी हां, सही पढ़ा आपने। जहां दुनिया भर में लोग अपने शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर टैटू बनवाते हैं, वहीं अब कुछ युवा अपने दांतों को भी फैशन स्टेटमेंट बना रहे हैं। दांतों पर गुदे शब्द और डिजाइन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, लेकिन इसके साथ ही सेहत को लेकर भी कई गंभीर सवाल भी खड़े हो रहे हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इसके बारे में। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


कैसे बन रहे हैं दांतों पर टैटू?

यह ट्रेंड खासतौर पर युवा पीढ़ी के बीच पॉपुलर हो रहा है। चीन के कई निजी अस्पताल और डेंटल क्लीनिक खास \“डेंटल क्राउन\“ तैयार कर रहे हैं। ये 3D प्रिंटेड क्राउन बेहद मजबूत मटेरियल से बनाए जाते हैं और इनमें व्यक्ति अपनी पसंद का शब्द या डिजाइन गुदवा सकता है। कुछ अस्पताल इसे आकर्षक ऑफर के रूप में पेश भी कर रहे हैं- कहीं इसे मुफ्त दिया जा रहा है, तो कहीं इसकी कीमत लगभग 2,000 युआन (करीब 23,000 रुपये) तक है।


युवाओं में क्यों है क्रेज?

युवाओं का कहना है कि अगर उनके दांतों पर कोई अनोखा शब्द या डिजाइन दिखे तो यह \“कूल\“ लगेगा। एक युवती ने अपने दांत पर ‘Caution’ गुदवाया और कहा कि यह उसे स्टाइलिश और अलग बनाता है। सोशल मीडिया पर कई लोग इसे \“क्यूट\“ बता रहे हैं, जबकि कुछ इसे अजीब और यहां तक कि घिनौना भी कह रहे हैं।
चमक-दमक के पीछे दांतों का दर्द

जहां एक ओर यह ट्रेंड फैशन और स्टाइल का प्रतीक बन रहा है, वहीं डेंटल एक्सपर्ट्स इससे सहमत नहीं हैं। डेंटिस्ट्स का कहना है कि किसी भी प्रकार की नक्काशी या डिजाइन दांतों की बनावट और मजबूती को नुकसान पहुंचा सकती है। एक एक्सपर्ट ने साफ कहा कि “क्राउन चाहे कितना भी मजबूत क्यों न हो, उस पर गुदाई करने से उसकी ताकत कम होती है। लंबे समय में यह दांतों की सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकता है।“


फैशन के लिए दांतों से खिलवाड़ क्यों?

दांतों पर टैटू का यह चलन भले ही आकर्षक और अलग दिखने का नया तरीका हो, लेकिन इससे जुड़े खतरे नजरअंदाज नहीं किए जा सकते। फैशन की होड़ में सेहत के साथ समझौता करना सही नहीं है। आखिरकार दांत केवल मुस्कान का हिस्सा ही नहीं, बल्कि हमारी सेहत से भी सीधे जुड़े हैं।

यह भी पढ़ें- खराब डेंटल हेल्थ भी बन सकती है बीमारियों की वजह, डॉक्टर से जानें हेल्दी ओरल हैबिट्स



यह भी पढ़ें- सिर्फ माउथ फ्रेशनर नहीं है इलायची! खाने के बाद इसे चबाएंगे, तो पहले दिन से मिलने लगेंगे गजब के फायदे
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

deltin33

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

administrator

Credits
70160