deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Hardik Pandya-Mahieka Sharma: क्या हार्दिक पांड्या और माहिका शर्मा करने वाले हैं शादी? वायरल वीडियो से सगाई की चर्चा तेज

Chikheang 2025-12-3 00:47:56 views 436

Hardik Pandya-Mahika Sharma Engagement: भारतीय हरफनमौला हार्दिक पंड्या अपने निजी जीवन को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं। एक वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि हार्दिक ने अपनी नई गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा के साथ कथित तौर पर सगाई कर ली है। दरअसल, हार्दिक पांड्या और माहिका शर्मा के एक नए वीडियो ने सगाई की चर्चा तेज कर दी है। ऑनलाइन वायरल हो रहे वीडियो में कपल एक प्राइवेट पूजा सेरेमनी में अगल-बगल बैठे दिख रहे हैं। दोनों सिर झुकाकर और हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हुए बैठे हैं। जबकि चार पुजारी उनके चारों ओर पूजा कर रहे हैं।  



ऐसा दावा किया जा रहा है कि दोनों ने चुपके से सगाई कर ली है। हार्दिक पांड्या और उनकी पहली पत्नी नताशा स्टेनकोविक ने जुलाई 2024 में अलग होने की घोषणा की थी। एक बयान में कहा गया कि उन्होंने आपसी सहमति से यह फैसला लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तलाक के पीछे की वजह उनके व्यक्तित्व में अंतर और हार्दिक की जीवनशैली से नताशा का तालमेल न बिठा पाना बताया गया। हालांकि, दोनों मिलकर अपने बेटे अगस्त्य की परवरिश करेंगे।  





वायरल फुटेज पिछले महीने की लग रही है। उस वक्त माहिका को अपनी रिंग फिंगर में हीरे की अंगूठी पहने देखा गया था। पूजा सेरेमनी के लिए 24 साल की मॉडल और क्रिकेटर ने मैचिंग शेड्स के लाल कुर्ते पहने थे। पंड्या और माहिका 10 अक्टूबर को एक कपल के तौर पर पहली बार पब्लिक में दिखे थे। दोनों मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ तस्वीरें खिंचवाई। माहिका के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियां बटोरने से पहले स्टार क्रिकेटर के बारे में अफवाह थी कि वह सिंगर जैस्मिन वालिया को डेट कर रहे हैं। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी रिलेशनशिप को कंफर्म नहीं किया।





इस बीच, हार्दिक पंड्या ने लंबे वक्त बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करते हुए अपना जलवा बिखेरा है। पंड्या ने दो महीने बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में शानदार वापसी करते हुए मंगलवार को नाबाद 77 रन बनाए। पंड्या के इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत बड़ौदा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी ग्रुप सी के मैच में पंजाब को सात विकेट से हराया।





पंड्या ने पंजाब के खिलाफ 42 गेंदों में 4 छक्कों और 7 चौकों के साथ नाबाद 77 रन की पारी खेली। इसके अलावा, उन्होंने 1 विकेट भी अपने नाम किया। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लेते हुए 8 विकेट खोकर 222 रन बनाए।





इस टीम को प्रभसिमरन सिंह और कप्तान अभिषेक शर्मा ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों खिलाड़ियों ने 4.1 ओवरों में 53 रन जुटाए। प्रभसिमरन 16 रन बनाकर आउट हुए। जबकि अभिषेक शर्मा ने 19 गेंदों में 4 छक्कों और 5 चौकों के साथ 50 रन की पारी खेली।  




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/trends/missing-man-returns-30-years-later-same-clothes-train-ticket-mystery-article-2299738.html]\“दूसरी दुनिया\“ में गया था ये शख्स? 30 साल बाद लौटा, कहानी सुन हर कोई रह गया दंग!
अपडेटेड Dec 02, 2025 पर 4:18 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/trends/same-gotra-marriage-issues-reasons-problems-tradition-science-hindu-marriage-guide-tips-article-2299371.html]Marriage In Same Gotra: एक ही गोत्र में शादी क्यों मानी जाती है जोखिमभरी? जानें असली वजह
अपडेटेड Dec 02, 2025 पर 12:54 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/trends/delhi-street-food-vendor-experiment-fruit-gravy-momo-netizens-react-to-viral-video-article-2298740.html]Video: दिल्ली के वेंडर के अनोखे \“फ्रूट ग्रेवी मोमो\“ को देख भड़के यूजर्स, बोले- \“हार्पिक भी डाल दो\“
अपडेटेड Dec 01, 2025 पर 7:36 PM



इस टीम के लिए अनमोलप्रीत सिंह ने 32 गेंदों में सर्वाधिक 69 रन बनाए। उनकी इस पारी में 4 छक्के और 7 चौके शामिल रहे। जबकि नमन धीर 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे। विपक्षी टीम की तरफ से राज लिंबानी ने 36 रन देकर 3 विकेट निकाले। हार्दिक पंड्या, रसिख सलाम और अतित शेठ ने एक-एक विकेट हासिल किया।





ये भी पढ़ें- Mohit Sharma: मेजर मोहित शर्मा की कहानी... जिन्होंने आतंकियों को दिया कभी ना भूलने वाला दर्द, \“धुंरधर\“ के बाद फिर से इनकी चर्चा





हार्दिक पंड्या श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में चोटिल हुए थे। यह मैच 26 सितंबर को खेला गया था। इसके बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी के लिए पंड्या को लंबे वक्त तक इंतजार करना पड़ा है।



  



स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने आज अपनी सगाई कर ली , उधर स्मृति पलाश की शादी....see more pic.twitter.com/O2v9waSsCD — Anvi Yadav (@YadavAnviRoyal) November 30, 2025
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1310K

Credits

Forum Veteran

Credits
131924