गहरे ट्रामा से गुजर रही बच्ची, तीन दिन के रिमांड पर आरोपित  
 
  
 
  
 
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। दुष्कर्म पीड़िता आठ साल की बच्ची की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है। सिविल अस्पताल में कई डाॅक्टरों की टीम ने प्रारंभिक इलाज के बाद उसे शुक्रवार सुबह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया। डाॅक्टरों के अनुसार बच्ची गहरे ट्रामे से गुजर रही है। इंटरनल इंज्यूरी भी लग रही है। दूसरी ओर सेक्टर 93 चौकी पुलिस ने शुक्रवार को आरोपित युवक को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
  
करीब पांच किलोमीटर दूर ले गया  
 
  
 
एक निजी कंपनी में डिलीवरी ब्वाॅय का काम करने वाले 21 वर्षीय युवक ने बुधवार दोपहर आठ साल की बच्ची का उस दौरान अपहरण कर लिया था जब वह कंजक खाने के लिए जा रही थी। बच्ची का घर सेक्टर 93 चौकी क्षेत्र में ही है। आरोपित उसे घर से करीब पांच किलोमीटर दूर ले गया और यहां उसके साथ दुष्कर्म किया। चिल्लाने पर मारपीट की थी और उसे उसी अवस्था में छोड़कर फरार हो गया था।  
 
  
तीन दिन के रिमांड पर लिया  
 
परिवार की शिकायत पर सेक्टर 93 चौकी पुलिस टीम ने 20 घंटे बाद बच्ची को सेक्टर 95 स्थित घटनास्थल से बरामद किया था। इसके बाद आरोपित को भी सेक्टर 83 से पकड़ लिया था। चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार के अनुसार आरोपित युवक को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उसे तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। इस दौरान इससे इसके बारे में पूरी जानकारी की जाएगी। यह भी पता लगाया जाएगा कि कहीं इसने इस घटना से पहले तो कोई इस तरह की वारदात नहीं की है।  
 
  
 
  
फोन की गूगल हिस्ट्री डिलीट  
 
पुलिस आरोपित के फोन की जांच कर रही है। देखा जा रहा है कि कहीं वह पोर्न एडिक्ट तो नहीं है। फिलहाल यह पता चला है कि आरोपित ने गूगल की सर्च हिस्ट्री डिलीट की हुई है। वहीं इसके फोन में भी अभी इस तरह का कोई डाटा नहीं मिला है। पुलिस इसके फोन को मधुबन लैब भेजेगी। इसकी हिस्ट्री रिकवर कर जानकारी सामने आ सकती है। आरोपित मूल रूप से बंगाल का रहने वाला है और यहां किराये से रहता था।  
 
  
 
  
चाइल्ड वेलफेयर की टीम करेगी काउंसिलिंग  
 
फिलहाल बच्ची को सफदरजंग अस्पताल भेजा गया है। यहां इलाज जारी है। बताया जाता है कि बच्ची अभी कुछ भी नहीं बोल रही है। वह काफी डरी हुई है। उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल में लाया गया था। इलाज के बाद चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की टीम बच्ची की काउंसिलिंग करेगी।  
 
यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में युवक ने आठ वर्षीय बच्ची का अपहरण कर किया दुष्कर्म, 20 घंटे तक घटनास्थल पर पड़ी रही बेहोश |