रंगदारी व मारपीट मामले में कुख्यात मुन्ना यादव गिरफ्तार
संवाद सहयोगी, पकड़ीदयाल। फेनहारा थाना क्षेत्र के गोविन्दगंज गांव निवासी कुख्यात अपराधी मुन्ना यादव उर्फ राकेश कुमार यादव को पुलिस ने गुरुवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश फेनहारा के राजद प्रखंड अध्यक्ष हैं।
बदमाश पर हत्या, रंगदारी, धोखाधड़ी और अवैध शराब कारोबार समेत दर्जनों मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि 21 सितंबर को फेनहारा से ढाका सवारी लेकर जा रहे टेम्पू चालक विनोद तिवारी से मुन्ना यादव व उसके सहयोगियों ने रंगदारी मांगी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
रंगदारी नहीं देने पर ड्राइवर की पिटाई
रंगदारी नहीं देने पर सवारियों को उतारकर चालक की बेरहमी से पिटाई की गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना को लेकर फेनहारा थाना कांड संख्या-208/2025 दर्ज किया गया था।WhatsApp privacy feature,WhatsApp status control,WhatsApp reshare status,Android WhatsApp update,WhatsApp Beta feature,Status sharing control,WhatsApp status privacy,WABetaInfo report,Meta social media app,WhatsApp upcoming feature
घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पकड़ीदयाल कुमार चंदन के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। जिला आसूचना इकाई के सहयोग से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर आरोपी को दबोचा गया।
इस संबंध में पकड़ीदयाल के डीएसपी कुमार चंदन ने बताया कि आरोपी के खिलाफ फेनहारा थाना में 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
छापेमारी टीम में फेनहारा थानाध्यक्ष नीलम कुमारी, दरोगा अभिषेक पासवान,नागमणि सिंह सहित अन्य पुलिस बल के जवान शामिल थे।
 |