दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर फिर से बढ़ रहा है, AQI 350 के पार चला गया है। जागरण
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और आसपास के एनसीआर इलाकों में प्रदूषण से राहत की उम्मीद एक बार फिर टूट गई। सोमवार (1 दिसंबर 2025) शाम 6 बजे दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 352 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ (301-400) श्रेणी में आता है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
CPCB डेटा के अनुसार
मुख्य इलाकों की स्थिति (सोमवार, 1 दिसंबर शाम 6 बजे)
इलाका AQI श्रेणी
आनंद विहार (दिल्ली)
352
बहुत खराब
ITO (दिल्ली)
306
बहुत खराब
तेरी ग्राम (गुरुग्राम)
306
बहुत खराब
सेक्टर-62 (नोएडा)
293
खराब
न्यू इंडस्ट्रियल टाउन (फरीदाबाद)
229
खराब
आनंद विहार (हापुड़)
322
बहुत खराब
रविवार को चली तेज हवाओं ने 16 दिन बाद पहली बार दिल्ली का औसत AQI 279 तक लाकर ‘खराब’ श्रेणी में पहुंचा दिया था। CPCB के SAMEER ऐप के अनुसार, यह 5 नवंबर के बाद नवंबर महीने की दूसरी सबसे कम रीडिंग थी। रविवार को शहर के 39 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 22 ने अभी भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी दिखाई थी।
हालांकि सोमवार को हवा की गति कम होने से प्रदूषण फिर बढ़ गया। विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दो-तीन दिनों तक हवा की रफ्तार कम रहने और तापमान में गिरावट से स्मॉग की मोटी परत और गहरा सकती है।
दिल्ली-एनसीआर में नवंबर के पूरे महीने में ज्यादातर दिन AQI ‘बहुत खराब’ और ‘गंभीर’ श्रेणी में ही रहा। |