हरियाणा के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह अचानक गुरुग्राम के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन पहुंचे। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। हरियाणा के पुलिस डायरेक्टर जनरल (DGP) ओपी सिंह ने सोमवार को कुछ ऐसा किया जिससे पूरा पुलिस डिपार्टमेंट हैरान रह गया। वह बिना किसी पहले से सूचना के सादे कपड़ों में गुरुग्राम साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन (ईस्ट) पहुंचे और “डिजिटल अरेस्ट“ का शिकार होने का दावा करते हुए शिकायत दर्ज करना शुरू कर दिया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस दौरे के दौरान, उन्होंने आम नागरिकों को मिलने वाली मदद के असल तरीकों, व्यवहार और क्वालिटी का ग्राउंड-लेवल असेसमेंट किया। स्टेशन गार्ड ने तय प्रोटोकॉल के मुताबिक, जांच अधिकारी से मिलने और शिकायत दर्ज करने के तरीके समझाए। दौरे के दौरान, पुलिस डायरेक्टर जनरल ने पुलिस स्टेशन के कामकाज, पीड़ित सहायता सिस्टम, रिस्पॉन्स सिस्टम और जागरूकता के तरीकों का पूरी तरह से रिव्यू किया। |