search

सेट पर दिन में 10 बार महिला को मजबूरन Kiss करते थे Saif Ali Khan, बदले में हर हफ्ते मिलते थे इतने रुपए

deltin33 2025-9-27 22:21:52 views 1263
  मजबूरन जब सैफ को करना पड़ता था 10 बार प्रोड्यूसर को किस / फोटो- Instagram





एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में अक्सर स्टारकिड्स को देखकर आम आदमी को यही लगता है कि इन्होंने जिंदगी में क्या ही स्ट्रगल किया होगा। सुहाना खान से लेकर इब्राहिम-सारा, जाह्नवी और अनन्या जैसे कई स्टार्स के बच्चे हैं, जिन्हें अपने प्रिविलेज के कारण ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। स्टार किड्स को ट्रोल करने का सिलसिला आज से नहीं, बल्कि 90 के दशक से चलता आ रहा है, जिसका खुलासा हाल ही में सैफ अली खान ने किया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें



सैफ अली खान ने हाल ही में एक खास बातचीत में बताया प्रिविलेज बैकग्राउंड और शर्मिला टैगोर-मंसूर अली खान का बेटा होने के बाद भी उन्हें अपने करियर की शुरुआत में काफी संघर्ष झेलना पड़ा था। इस दौरान उन्होंने उस समय को भी याद किया, जब 21 साल की कम उम्र में शादी के बंधन में बंधने के बाद जब उनके सामने सेट पर काम की खातिर किसी अन्य महिला को किस करके पैसा कमाने की डिमांड रखी गई था। क्या था ये किस्सा चलिए जानते हैं:


महिला को किस करके कमाते थे पैसे?

सैफ अली खान ने हाल ही में एस्क्वायर मैगजीन से बातचीत करते हुए उस समय को याद किया जब कम उम्र पर उन पर फाइनेंशियली जिम्मेदारी आ गई थी। दरअसल, महज 21 साल की उम्र में सैफ अली खान ने अमृता सिंह से शादी की थी और उसके बाद 25 साल की उम्र में उनके सारा और इब्राहिम हो गए थे।



“मुझे हर हफ्ते 1000 रुपए मिलते थे, क्योंकि एक प्रोड्यूसर ने मेरे सामने ये डिमांड रखी थी कि मुझे उनके गाल पर दिन में 10 बार किस लेनी है। जितनी बार मैं ये करता था, मुझे पैसा मिलता था। लोग मुझे ये कहते थे कि मैं कितना लकी हूं कि मुझे कई चांस मिल रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं था कि मुझे बेस्ट फिल्में मिल रही हैं या मैं मेन लीड किरदार निभा रहा हूं। मैं हर फिल्म में सेकंड या थर्ड लीड था“।



[img]https://www.jagranimages.com/images/newimg/27092025/[image] - 9037113.jpg[/img]  


यह भी पढ़ें- Haiwaan में हुई इस साउथ सुपरस्टार की एंट्री, अक्षय कुमार-सैफ अली खान से टक्कर लेगा 400 फिल्में करने वाला एक्टर?


क्यों टूटी थी अमृता सिंह और सैफ अली खान की शादी?

अमृता सिंह और सैफ अली खान की लव स्टोरी साल 1990 में फिल्म \“बेखुदी\“ के सेट पर शुरू हुई थी। उस समय जहां सैफ एक स्ट्रगलर थे, तो वहीं अमृता इंडस्ट्री में अपना नाम बना चुकी थीं। दोनों ने अक्टूबर 1991 में शादी की थी, लेकिन 13 साल बाद सैफ अली खान और अमृता सिंह साल 2004 में तलाक लेकर अलग हो गए। । रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमृता सिंह ने सैफ अली खान को इटैलियन मॉडल रोजा के साथ एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर के कारण छोड़ा था।



  

अमृता सिंह और सैफ अली खान के दो बच्चे हैं, जिनमें बड़ी सारा अली खान और छोटे इब्राहिम अली खान हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, जब सैफ अली खान और अमृता सिंह का तलाक हुआ था, तो उस समय पर \“हम तुम\“ एक्टर ने उन्हें 5 करोड़ तक की एलिमोनी दी थी, जिसमें से 2.5 वह पहले ही दे चुके थे

यह भी पढ़ें- इटली में दिनदहाड़े Soha Ali Khan के सामने शख्स ने की घटिया हरकत, एक्ट्रेस ने शेयर किया डरावना अनुभव
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1310K

Threads

0

Posts

4010K

Credits

administrator

Credits
402080

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com