शाहपुर थाना क्षेत्र के शामली रोड पर हुई मुठभेड़ में घायल बदमाश।
संवाद सूत्र, जागरण मुजफ्फरनगर। शाहपुर थाना क्षेत्र की कुटबा चौकी के गांव बसीकला व आदमपुर के बीच ढिंढावली मोड़ पर हुई मुठभेड़ में पुलिस ने वांछित बदमाश को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। उसके कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
शाहपुर थाना प्रभारी मोहित चौधरी ने बताया कि क्षेत्र के शामली रोड पर गांव बसीकला व आदमपुर के बीच ढिंढावली मोड़ पर पुलिस द्वारा की जा रही चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध को पुलिस द्वारा पकड़ने का प्रयास किया गया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसके बाद पुलिस फायरिंग में वह घायल हो गया।
जिसके कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा व एक जिंदा व खोखा कारतूस बरामद हुए। सीओ बुढाना गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ के गिरफ्तार आरोपित बदमाश पर आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
आरोपित एक आपराधिक मामले वांछित चल रहा था तथा पीड़ित पक्ष को धमकी दे रहा था। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार सीएचसी पर भर्ती कराया जंहा से उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें- यूपी में बिजली बिल राहत योजना आज से शुरू...100 प्रतिशत तक मिलेगी छूट, बस करना होगा ये काम |