deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

TVS iQube ST vs Vida VX2 Plus: कौन-सा है बेहतर फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर?

cy520520 2025-11-28 17:07:24 views 273

  

TVS iQube ST VS Vida VX2 Plus: कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर है सही?



ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में साल 2025 में अभी तक कई ईवी स्कूटर लॉन्च हुए हैं। कई तो लोगों के भरोसेमंद और पॉपुलर फैमिली स्कूटर बने हुए है। TVS iQube और Vida VX2 दोनों ही इस सेगमेंट में एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। इसे देखते हुए हम यहां पर आपको इन दोनों (TVS iQube ST vs Vida VX2 Plus) इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना करते हुए बता रहे हैं कि आपके लिए कौन-सा बेहतर रहेगा? विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
TVS iQube vs Vida VX2: बैटरी और रेंज
स्पेसिफिकेशनTVS iQube ST 3.5kWhVida V X2 Plus
बैटरी क्षमता3.5kWh3.4kWh
दावा की गई IDC रेंज145 किमी142 किमी
चार्जिंग समय (0-80%)3 घंटे4 घंटे और 13 मिनट
पीक पावर आउटपुट4.4kW6kW
टॉप स्पीड78 किमी/घंटा80 किमी/घंटा


TVS iQube ST बैटरी कैपेसिटी और IDC रेंज के मामले में Vida VX2 Plus से थोड़ा बेहतर साबित होता है। iQube का 0-80% चार्जिंग टाइम, VX2 की तुलना में 1 घंटा 13 मिनट कम है, जिससे रोजाना के इस्तेमाल में ज्यादा सुविधा मिलती है।
Vida VX2 Plus में दो रिमूवेबल बैटरियां दी जाती है, जिन्हें आप घर पर आसानी से चार्ज कर सकते हैं। VX2 Plus की पीक पावर ज्यादा होने के कारण इसकी टॉप स्पीड भी अधिक बताई गई है।
TVS iQube vs Vida VX2: अंडरपिनिंग्स
स्पेसिफिकेशन्सTVS iQube ST 3.5kWhVida V X2 Plus
फ्रंट सस्पेंशनटेलिस्कोपिक फोर्कटेलिस्कोपिक फोर्क
रियर सस्पेंशनट्विन शॉक एब्जॉर्बरट्विन शॉक एब्जॉर्बर
फ्रंट व्हील (अगला पहिया)12-इंच12-इंच
रियर व्हील (पिछला पहिया)12-इंच12-इंच
फ्रंट ब्रेक (अगला ब्रेक)डिस्कडिस्क
रियर ब्रेक (पिछला ब्रेक)ड्रमड्रम


हार्डवेयर के मामले में दोनों स्कूटर लगभग बराबर हैं। दोनों में ऐसा कुछ खास अंतर नहीं है कि सिर्फ इसी आधार पर किसी एक को बेहतर कहा जाए। इसलिए चयन करते समय हार्डवेयर को निर्णायक फैक्टर नहीं माना जा सकता।
TVS iQube vs Vida VX2: डाइमेंशन्स और स्टोरेज
डाइमेंशनTVS iQube ST 3.5kWhVida V X2 Plus
कर्ब वेट (वजन)119 किलोग्राम115 किलोग्राम
अंडरसीट स्टोरेज स्पेस (सीट के नीचे जगह)32 लीटर27.2 लीटर


TVS iQube ST का अंडरसीट स्टोरेज बड़ा है, जिससे इसका प्रैक्टिकल यूज बढ़ जाता है। Vida VX2 Plus में फ्रंट एप्रन पर दो छोटे स्टोरेज स्पेस (फ्रंक) का ऑप्शन मिलता है, जिनमें आप केबल, चार्जर, पानी की बोतल जैसी चीजें रख सकते हैं। हालांकि, यह फीचर एक्सेसरी के रूप में उपलब्ध है।
TVS iQube vs Vida VX2: फीचर्स
फीचर्सTVS iQube ST 3.5kWhVida V X2
कंसोल7-इंच TFT4.3-इंच TFT
ब्लूटूथ कनेक्टिविटीहाँहाँ
टर्न-बाय-टर्न नेविगेशनहाँहाँ
कॉल/SMS अलर्टहाँहाँ
USB चार्जिंग पोर्टहाँहाँ
स्मार्ट की (चाबी)नहींनहीं


TVS iQube ST में 7-इंच बड़ा TFT टचस्क्रीन दी गई है, जिसमें स्पीड, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, बैटरी प्रतिशत, रेंज की जानकारी मिलती है। इसके साथ ही इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का भी फीचर दिया गया है, जिसकी मदद से इसके इंस्ट्रूमेंट कंसोल में कॉल–SMS अलर्ट, म्यूजिक कंट्रोल, OTA अपडेट्स, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन + वॉयस असिस्ट, TPMS (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम) की भी जानकारी मिलती है। इसमें USB चार्जिंग पोर्ट, रिवर्स मोड और राइडिंग मोड Eco व Power दिए गए हैं। TVS iQube में मिलने वाले सभी फीचर्स Vida VX2 Plus में मिलते हैं।
TVS iQube vs Vida VX2: कीमत

    स्कूटर कीमत (एक्स-शोरूम)
   
   
   TVS iQube ST 3.5kWh
   1,27,935 रुपये  
   
   
   Vida VX2 Plus
   94,800 रुपये  
   

Vida VX2 Plus काफी ज्यादा किफायती है, लेकिन फीचर्स कम हैं। TVS iQube ST प्राइस ज्यादा रखता है, लेकिन फीचर्स भी उसी अनुपात में अधिक मिलते हैं। अगर आपकी प्राथमिकता फैमिली के लिए एक बेसिक, सस्ती, लेकिन उपयोगी इलेक्ट्रिक स्कूटर है, तो Vida VX2 Plus एक अच्छा ऑप्शन है। अगर आप फीचर्स से भरपूर, टेक-लैस्ड, प्रैक्टिकल और एडवांस फैमिली स्कूटर चाहते हैं, तो TVS iQube ST आपके लिए बेहतरीन है।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments