प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, हरिद्वार। कनखल क्षेत्र में सगाई समारोह से लौट रहे कार सवार एक परिवार को तेज रफ्तार लोडर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ज्वालापुर के व्यापारी बिजेंद्र चौहान की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
आरोपित लोडर चालक फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक, ज्वालापुर के पीठ बाजार निवासी बिजेंद्र चौहान अपने परिवार के साथ फेरूपुर स्थित निर्भया फार्म हाउस में सगाई कार्यक्रम में शामिल होकर कार से घर लौट रहे थे।
जैसे ही वाहन जगजीतपुर स्थित मैंगो फार्म के पास पहुंचा, पीछे से आ रहे एक लोडर ने तेज रफ्तार में कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और बिजेंद्र चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए। परिवार के अन्य सदस्यों को भी चोटें आईं। हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया।
आसपास मौजूद लोग तुरंत घायल परिवार की मदद में जुट गए और सभी को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। उपचार के दौरान डॉक्टरों ने बिजेंद्र चौहान को मृत घोषित कर दिया। उनकी पत्नी कमलेश, आभा, सतीश और 10 वर्षीय निकुंज घायल हैं और उनका इलाज जारी है।
कनखल थाना प्रभारी मनोहर सिंह रावत ने बताया कि कार और लोडर वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया गया है। |