तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण
जागरण संवाददाता, बलिया। हल्दी क्षेत्र के मझौवा गांव में हुई टेंट कारोबारी की हत्या करके शव को छिपाने के मामले में पुलिस ने दो भाइयों समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। मामला 22 नवंबर का है। मृतक टेंट कारोबारी परसिया निवासी अजीत कुमार सिंह उर्फ बोधा मझौवा स्थित अनीश कुमार सिंह के बहन की शादी में टेंट लगाने गए थे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
आरोप है कि रात्रि में करीब एक बजे कुर्सियों पर लगे कवर के रंग बदलने को लेकर विवाद हो गया जिसमें आरोपितों ने टेंट कारोबारी की पीटकर हत्या कर दी। उसके शव को बाइक के साथ पैर बांधकर गंगापुर घाट पर नदी में फेंक दिया।
यह भी पढ़ें- डिब्बा वाली दीदी के सीएफसी को मिली उद्योग विभाग की मंजूरी, CM योगी आदित्यनाथ करेंगे शिलान्यास
इस मामले में पुलिस ने मृतक के भाई चंदन कुमार सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी। प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद सिंह की टीम ने शांति नगर तिराहे से वसुधरपाह जाने वाले मार्ग पर छापेमारी करते हुए मझौवा निवासी पीयूष कुमार सिंह उर्फ मनोज के साथ अनीष कुमार सिंह उर्फ गोलू और उसके भाई अंकुर सिंह को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में न्यायालय चालान कर दिया। |