deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

कौन थे राजा बाली? जिनकी शक्ति के आगे चूर-चूर हो गया था रावण का घमंड

LHC0088 2025-11-27 19:37:16 views 854

  

Raja Bali: राजा बाली और रावण का युद्ध।



धर्म डेस्क, नई दिल्ली। राजा बाली (Raja Bali) को महाबली, परमवीर और शक्तिशाली योद्धा के रूप में जाना जाता है। उनका उल्लेख रामायण और विभिन्न पुराणों में मिलता है। बाली किष्किंधा के वानर राजा और सुग्रीव के बड़े भाई थे। उनकी शक्ति और वीरता की गाथाएं आज भी सुनाई जाती हैं, खासकर वह कथा जब उनके सामने दशानन रावण (Ravan) का अहंकार मिट्टी में मिल गया था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

  

AI Genereted
बाली की अद्भुत शक्तियां

वाल्मीकि रामायण के किष्किन्धाकाण्ड के अनुसार, राजा बाली को उनके पिता, देवराज इंद्र, से वरदान स्वरूप ऐसी शक्ति प्राप्त थी, जिसने उन्हें लगभग अजेय बना दिया था। उन्हें वरदान मिला था कि जब भी वह किसी से युद्ध करेंगे, उसके बल का आधा हिस्सा बाली में समा जाएगा। इस शक्ति के कारण, उनका सामना करने वाला हर योद्धा युद्ध शुरू होने से पहले ही अपनी आधी शक्ति खो देता था, जिससे बाली की ताकत दोगुनी हो जाती थी। यही कारण था कि उन्हें पराजित करना किसी के लिए भी असंभव था।
जब रावण से हुआ आमना-सामना

एक बार, लंकापति रावण अपनी दिग्विजय यात्रा पर निकले थे। अपनी शक्ति पर अभिमान करते हुए, वह किष्किंधा के पास पहुंचे। रावण ने देखा कि बाली समुद्र तट पर तपस्या कर रहे थे। रावण ने उन्हें ललकारा और उन्हें युद्ध के लिए चुनौती दी, ताकि वह उन्हें हराकर अपनी शक्ति साबित कर सकें। जैसे ही रावण ने बाली से युद्ध करने का विचार किया, बाली की वरदान वाली शक्ति के कारण रावण का आधा बल बाली में समा गया। बिना किसी प्रयास के बाली ने रावण को अपनी कांख (बगल) में दबा लिया।

बाली ने रावण को छह महीने तक अपनी बगल में दबाकर रखा। अपने पराक्रम का ऐसा अपमान देखकर रावण का सारा घमंड चूर-चूर हो गया। शक्ति में बाली की श्रेष्ठता को स्वीकार करते हुए, रावण ने उनसे मित्रता कर ली।
बाली का अंतिम समय

अंत में, बाली का वध भगवान राम ने उनके छोटे भाई सुग्रीव को न्याय दिलाने के लिए किया। बाली को अपने भाई सुग्रीव को राज्य से निकालने और उसकी पत्नी को छीनने के कर्मों का दंड मिला, और उनका वध प्रभु राम के तीर से हुआ, क्योंकि सामने युद्ध में उन्हें हराना मुश्किल था। दरअसल, प्रभु श्रीराम ने सुग्रीव को बाली से युद्ध करने के लिए भेजा, हालांकि राम जी को पता था कि इस युद्ध में सुग्रीव की हार होगी। जब बाली और सुग्रीव दोनों भाई लड़ रहे थे, उस समय श्रीराम ने एक बाण छोड़ा और वह सीधे बाली की छाती में लगा। इससे बाली की मृत्यु हो गई।

यह भी पढ़ें: Bhagavad Gita: कब और क्यों भगवान कृष्ण ने अर्जुन को दिया था गीता का दिव्य ज्ञान, रोचक है वजह

यह भी पढ़ें: Mokshada Ekadashi 2025: मोक्षदा एकादशी और गीता जयंती एक साथ क्यों मनाई जाती है?

अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1210K

Credits

Forum Veteran

Credits
126697
Random