प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, मेरठ। टीपीनगर थाना क्षेत्र स्थित मलियाना में गली में खड़ी युवतियों से छेड़छाड़ करते दो मनचलों को लोगों ने दबोच लिया। लोगों ने पकड़े गए दोनों मनचलों की जमकर पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। बुधवार रात में तीन युवतियां अपने घर के सामने गली में खड़ी होकर आपस में बातें कर रही थीं। इसी दौरान आकाश व करन नामक दो मनचले आए और युवतियों पर टिप्पणी करने लगे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मकान के अंदर बैठे युवतियों के स्वजनों ने मनचलों की हरकतें देख उन्हें दबोच लिया और जमकर पिटाई की। इसके बाद दोनों को मलियाना चौकी पुलिस को सौंप दिया। थाना प्रभारी अरुण मिश्रा का कहना है कि युवतियों के स्वजन ने मनचलों के खिलाफ तहरीर देने से इनकार कर दिया है। पुलिस ने अपनी तरफ से मुकदमा दर्ज कराया है।
यह भी पढ़ें- बाइक से गिरे तो ट्रक का पहिया सिर के ऊपर से गुजरा, मेरठ में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत |