deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Thomson के नए QLED MEMC TV मॉडल्स हुए लॉन्च, 55-इंच की कीमत 31,999 रुपये; Google TV 5.0 पर चलते हैं

LHC0088 2025-11-27 12:37:20 views 569

  

Thomson ने अपने न्यू जनरेशन QLED MEMC TVs लॉन्च किए हैं।  



टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। फ्रेंच कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड Thomson ने भारत में अपने न्यू जनरेशन QLED MEMC TVs लॉन्च किए हैं। ये टीवी तीन स्क्रीन साइज, इंटेलिजेंट स्मार्ट फीचर्स, Dolby Vision और Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आते हैं। आइए जानते हैं Thomson QLED MEMC TVs की बाकी डिटेल। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
Thomson QLED MEMC TVs की कीमत और उपलब्धता

Thomson QLED MEMC TVs की कीमत 55-इंच मॉडल के लिए 31,999 रुपये से शुरू होती है। वहीं, 65-इंच और 75-इंच मॉडल की कीमत क्रमशः 43,999 रुपये और 64,999 रुपये रखी गई है। ग्राहक Thomson QLED MEMC TVs को फ्लिपकार्ट के जरिए खरीद सकते हैं।

  
Thomson QLED MEMC TVs के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Thomson QLED MEMC TV मॉडल्स तीन साइज में आते हैं: 55-इंच, 65-इंच और 75-इंच। इनमें QLED 4K पैनल है जो 1.1 बिलियन कलर देता है और हाई-क्वालिटी होम व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए डॉल्बी विजन और HDR10+ को सपोर्ट करता है। ये गेमर्स और स्पोर्ट्स के शौकीनों के लिए 120Hz MEMC, VRR और ALLM भी ऑफर करता है। क्योंकि, ये मोशन ब्लर और लेटेंसी को कम करने में मदद करता है। साइज ऑप्शन और एडवांस्ड फीचर्स के लिहाज से ये होम एंटरटेनमेंट के लिए सही ऑप्शन हो सकता है।

इन टीवी मॉडल्स में 70W का डॉल्बी ऑडियो स्टीरियो बॉक्स स्पीकर सिस्टम है, जिसमें डॉल्बी एटमॉस और डॉल्बी डिजिटल प्लस के साथ 4 बिल्ट-इन स्पीकर हैं। ये Google TV 5.0 पर चलता है, जिससे Netflix, Prime Video, Hotstar, YouTube, Zee5 और दूसरे OTT प्लेटफॉर्म से 10,000+ ऐप्स और 500,000+ फिल्में और शो का एक्सेस मिलता है। टीवी Netflix, Prime Video, YouTube और दूसरे जरूरी ऐप्स के लिए हॉट कीज़ वाले वॉयस-इनेबल्ड रिमोट को भी सपोर्ट करते हैं।

यह भी पढ़ें: 2030 तक गायब हो सकती है ये टेक्नोलॉजी, चेक करें पूरी लिस्ट
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1210K

Credits

Forum Veteran

Credits
126514