प्रतीकात्मक तस्वीर
संवाद सहयोगी, जागरण बुलंदशहर। एसडीओ रवि कुमार ने बताया कि तहसील बिजली उपकेंद्र से पोषित देवी मंदिर फीडर दो भागों में विभाजित करने का कार्य होने के कारण गुरुवार की सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बिजली आपूर्ति बाधित रहने से एसडीएम कोर्ट, नई व पुरानी तहसील, बड़ा बाजार, वैघवाड़ा, चौधरीवाड़ा, बड़ा बाजार, ज्ञानलोक कॉलोनी, जमाईपुरा, होली मेला, हाईवे, जेवर रोड बस स्टैंड, गद्दीवाड़ा, सरावगीवाड़ा, भटपुरा, टीचर्स कॉलोनी, जीटी रोड, पक्का बाग, सिरोंधन रोड, नगर पालिका, छासियावाड़ा, भाटियावाड़ा, रामपुरा, सराय झाझन, देवी मंदिर गेट, खत्रीवाड़ा, खुर्जा रोड, हनुमान चौक आदि स्थानों पर विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी।
यह भी पढ़ें- यूपी में SIR अभियान में तेजी लाने में जुटे नगर निगम के अधिकारी, BLO के ओटीपी मांगने पर हो जाएं सावधान |