संवाद सहयोगी, पूसा (समस्तीपुर)। डा. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी के विभिन्न विषयों में नामांकन की प्रक्रिया 21 व 22 नवंबर को होगी। विश्वविद्यालय में स्नातक के 451, स्नातकोत्तर के 312 एवं पीएचडी के 66 सीटों पर नामांकन लिया जाएगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
विश्वविद्यालय में नामांकन अखिल भारतीय स्तर की परीक्षा सीयूएटी के रैंकिंग के अनुसार एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की काउंसलिंग के अनुसार की जाती है। विश्वविद्यालय में नामांकन को लेकर कुलपति डा. पीएस पांडेय के निर्देशानुसार टीम बनाई गई है। दो दिनों में छात्रों के नामांकन की प्रक्रिया पूरी करेगी।
कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय में विभिन्न राज्यों के छात्र नामांकन के लिए आते हैं। उन्हें किसी तरह की कोई असुविधा न हो इसके लिए सिंगल विंडो सिस्टम के तहत एक ही स्थान पर नामांकन से संबंधित सभी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
नामांकन के तुरंत बाद छात्रों को हास्टल भी आवंटित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय लगातार छात्र केंद्रित निर्णय ले रहा है, जिससे छात्रों में उत्साह है। विश्वविद्यालय की एनआईआरएफ रैंकिंग में भी अच्छा स्थान हासिल किया है। जिसके कारण देश भर के अच्छे रैंकिंग वाले बच्चे यहां नामांकन का प्रयास कर रहे हैं।
कुलसचिव डा. पीके प्रणव ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर रेलवे स्टेशन से बस की व्यवस्था की गई है ताकि दूसरे राज्यों से आने वाले छात्रों को कोई समस्या न हो। इन दोनों स्टेशनों पर विश्वविद्यालय के कर्मचारी भी छात्रों की सहायता के लिए रहेंगे। अभिभावकों के लिए सशुल्क भोजन और पानी की भी उचित व्यवस्था की गई है। |