मतदाता सूची की गलती से महिला ने की आत्महत्या (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में एक महिला ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। मतदाता सूची में दिवंगत पति का नाम गलत होने से वह डरी हुई थी। 55 वर्षीय शकीला बीबी का घर बेलडांगा थाना अंतर्गत सरुलिया में है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
स्वजन का दावा है कि शकीला का नाम 2002 की मतदाता सूची में है, लेकिन पति का नाम गलत था। पति की कुछ साल पहले मृत्यु हो गई थी। नाम में गलती होने के कारण उसे डर था कि एसआइआर के दौरान उसका नाम काट न दिया जाए।
पड़ोसियों का कहना है कि वह इस बारे में जानकारी लेने के लिए पंचायत सदस्य के पास भी गई थी। आश्वासन मिलने के बाद भी उसकी चिंता दूर नहीं हुई। रविवार सुबह वह ट्रेन के आगे कूद गई।
\“कौम का कर्ज उतारना है\“, दिल्ली ब्लास्ट की \“मैडम सर्जन\“; खुला D-6 मिशन का बड़ा राज |