राकेश कुमार सिंह, नई दिल्ली। Delhi Car Blast राजधानी दिल्ली में लाल किला के पास हुए कार विस्फोट को लेकर कई चौंकाने हो चुके हैं। विस्फोट मामले का मुख्य आरोपी आतंकी उमर नबी की एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। इस सीसीटीवी फुटेज में पता चला है कि आतंकी उमर 29 अक्टूबर से 10 नवंबर तक कहां गया था। विस्फोट से पहले 10 नवंबर की उसकी कई फुटेज सामने आई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
29 अक्टूबर को आतंकी उमर की i20 कार अल फलाह यूनिवर्सिटी में दाखिल हो रही है।
29 को शाम 6 बजकर 36 मिनट पर उमर ने i20 को कॉमन पार्किंग एरिए में पार्क किया।
29 अक्टूबर की शाम 8 बजकर 18 मिनट पर उमर ने i20 को होस्टल एरिए में पार्क किया।
30 अक्टूबर को सुबह 7 बजकर 31 मिनट पर उमर ने i20 को फिर कॉमन पार्किंग एरिए में पार्क किया।
30 अक्टूबर को दोपहर 2 बजकर 38 मिनट पर उमर ने मैकेनिक और कंपाउंडर को पार्किंग में बुलाया जो बाइक पर थे।