यमुनानगर में महिला से मारपीट और छेड़छाड़, तीन युवक नामजद।
संवाद सहयोगी, रादौर। महिला ने तीन युवकों पर उसके व उसके पति के साथ मारपीट करने व छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत पर आरोपित रोहित, जस्सी व बट्टा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि वह अपने पति गांव कांजनू में रिश्तेदारी में गई हुई थी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस दौरान उसका पति और वह कार में बैठे हुए थे। तभी एक लड़का वहां पर आया और उन्हें कहने लगा कि तुम यहां पर कैसे बैठे हुए हो। जब मैंने उसे कहा कि वह यहां अपनी रिश्तेदारी में आए हुए हैंद। लेकिन हमारी एक न सुनी और गाली-गलौच करना शुरू कर दिया।
मैंने विरोध किया तो उसने हमारे साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। तभी उसने दो अन्य युवकों को वहां पर बुला लिया। उन्होंने भी हमारे साथ मारपीट की और मेरे साथ छेड़छाड़ करते हुए मेरे कपड़े भी फाड़ दिए। जिनकी पहचान रोहित, जस्सी व बट्टा के रूप में हुई। |