ग्लोबल ऑडियंस मेज़रमेंट एजेंसी कॉमस्कोर के लेटेस्ट रीडरशिप डेटा के मुताबिक, अक्टूबर में सभी अहम डिजिटल मानकों पर मनीकंट्रोल भारत के बिज़नेस, मार्केट और फाइनेंस न्यूज़ स्पेस में सबसे ऊपर रहा है। मनीकंट्रोल ने अक्टूबर में कुल 4.76 करोड़ यूनिक विज़िटर रिकॉर्ड किए,जो द इकोनॉमिक टाइम्स से ज़्यादा है। इस अवधि में द इकोनॉमिक टाइम्स के 3.85 करोड़ यूनिक विज़िटर थे।
अक्टूबर में मनीकंट्रोल ने 23.961 करोड़ पेज व्यू जेनरेट किए
दूसरे डिजिटल मानकों के आधार पर भी मनीकंट्रोल ने द इकोनॉमिक टाइम्स से काफी बेहतर परफॉर्म किया है। कॉमस्कोर के डेटा से पता चलता है कि अक्टूबर में इसने 23.961 करोड़ पेज व्यू जेनरेट किए, जो ET के 12.091 करोड़ से लगभग दोगुना है। मनीकंट्रोल ने साइट पर बिताए गए समय के मामले में भी अपना दबदबा बनाए रखा। कॉमस्कोर डेटा के अनुसार,अक्टूबर में मनीकंट्रोल के पाठकों ने प्लेटफॉर्म पर 54.6 करोड़ मिनट बिताए। ये द इकोनॉमिक टाइम्स के 16.3 करोड़ मिनट से तीन गुना से भी ज़्यादा है।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/sports/commonwealth-games-2030-hosting-in-india-ahmedabad-announced-as-official-host-city2030-hosting-in-india-ahmedabad-announced-as-official-host-city-article-2294639.html]Commonwealth Games 2030: भारत को मिली 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी! अहमदाबाद में होगा खेलों का महाकुंभ, कितना खर्च आएगा? अपडेटेड Nov 26, 2025 पर 7:13 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/cabinet-approves-rs-7280-crore-rare-earth-permanent-magnet-scheme-emphasis-on-reducing-dependence-on-imports-article-2294641.html]कैबिनेट ने 7280 करोड़ रुपये की रेयर अर्थ परमानेंट मैग्नेट स्कीम को दी मंज़ूरी, इम्पोर्ट पर निर्भरता कम करने पर जोर अपडेटेड Nov 26, 2025 पर 6:38 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/muslims-dont-vote-for-us-kerala-bjp-chief-rajeev-chandrasekhar-responds-to-no-muslim-minister-in-union-cabinet-article-2294619.html]\“मुस्लिम हमें वोट नहीं देते...\“ केंद्रीय कैबिनेट में एक भी मुसलमान मंत्री नहीं होने पर केरल BJP प्रमुख का जवाब अपडेटेड Nov 26, 2025 पर 5:34 PM
इस उपलब्धि पर मनीकंट्रोल के मैनेजिंग एडिटर नलिन मेहता ने कहा, “सभी बड़े डिजिटल मेट्रिक्स में मनीकंट्रोल की लीडरशिप हमारे ऑडियंस के साथ हमारे जुड़ाव की गहराई को दिखाती है।” “ये नंबर दिखाते हैं कि रीडर्स ज़्यादा जानकारी वाले इन्वेस्टमेंट फैसलों के लिए हमारी जर्नलिज़्म पर कितना भरोसा करते हैं। हम बिज़नेस न्यूज़, डेटा और मार्केट इंटेलिजेंस के लिए स्टैंडर्ड को और बेहतर करते रहेंगे।”
कॉमस्कोर के लेटेस्ट रीडरशिप डेटा ने भारत के फाइनेंशियल न्यूज़ स्पेस में मनीकंट्रोल की लीडरशिप को और पक्का किया है।
Cabinet Meeting : रेयर अर्थ परमानेंट मैग्नेट्स की मैन्युफैक्चरिंग पर इंसेंटिव स्कीम को मिली मंजूरी, दो रेल प्रोजेक्ट्स को भी हरी झंडी |