deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Rohtak Basketball Player Death: हरियाणा के रोहतक में दर्दनाक हादसा! नेशनल लेवल के बास्केटबॉल खिलाड़ी की पोल गिरने से मौत, खेल अधिकारी सस्पेंड

cy520520 2025-11-26 20:47:27 views 504

Haryana News: हरियाणा के रोहतक में बास्केटबॉल कोर्ट पर प्रेक्टिस के दौरान बास्केटबॉल हूप का लोहे का पोल सीने पर गिरने से नेशनल लेवल के एक खिलाड़ी की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मंगलवार (25 नवंबर) को हुई यह दुखद घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मृतक की पहचान 16 वर्षीय हार्दिक के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार हार्दिक ने सब-जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लिया था। अधिकारियों ने बताया कि लोहे के पोल गिरने से जुड़ी परिस्थितियों की जांच की जा रही है।



हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार (26 नवंबर) को घटना पर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर पत्रकारों से कहा कि वह पहले मामले से जुड़ी सभी जानकारियां लेंगे। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि 16 वर्षीय हार्दिक हूप की ओर हाथ बढ़ा रहा था। जैसे ही उसने उससे लटकने की कोशिश की, खंभा गिर गया और वह उसके नीचे दब गया।



स्थानीय थाने के प्रभारी समरजीत सिंह ने बताया कि लाखन माजरा गांव के खेल परिसर में कोर्ट के किनारे बैठे अन्य खिलाड़ियों ने हार्दिक को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। हार्दिक की मौत पर खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने संज्ञान लिया है। डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर ने लापरवाही मानी है। अधिकारियों ने घटना की जांच करने और तुरंत सुधार की सिफारिश करने के लिए एक कमेटी बनाई है।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/meerut-blue-drum-murder-accused-muskan-named-her-newborn-daughter-radha-saurabh-family-demanded-dna-test-for-babygirl-article-2294501.html]मेरठ के नीले ड्रम वाली मुस्कान ने अपनी नवजात बेटी का नाम रखा \“राधा\“, सौरभ के परिवार ने की बच्ची के DNA टेस्ट की मांग
अपडेटेड Nov 26, 2025 पर 3:59 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/kerala-missing-gold-chain-solved-mystery-of-an-elderly-woman-murder-daughter-turned-out-to-be-killer-article-2294376.html]एक गायब सोने की चेन ने ऐसे सुलझाई बुजुर्ग की हत्या की गुत्थी! बेटी ही निकली कातिल
अपडेटेड Nov 26, 2025 पर 3:10 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/gas-leak-in-palghar-vasai-mumbai-wreaked-havoc-leading-to-the-death-of-1-watch-video-to-know-how-did-this-accident-happen-videoshow-2294380.html]मुंबई में गैस लीक से मचा हड़कंप
अपडेटेड Nov 26, 2025 पर 2:58 PM

डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर सस्पेंड



बास्केटबॉल स्पोर्ट्स नर्सरी में हुए जानलेवा हादसे के बाद हरियाणा सरकार ने कड़ी कार्रवाई शुरू की है। खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही नर्सरी में काम रोक दिया है। 28 नवंबर को ताऊ देवी लाल स्टेडियम में एक हाई-लेवल रिव्यू मीटिंग रखी गई है, जिसमें सभी सीनियर और डिस्ट्रिक्ट अधिकारियों को बुलाया गया है।



इस हादसे के बाद डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर ने माना कि स्टेडियम में बास्केटबॉल पोल बहुत पुराने थे। उन्हें बहुत पहले बदल दिया जाना चाहिए था। अधिकारियों ने कन्फर्म किया कि इक्विपमेंट खराब हालत में थे। उन्हें पूरी तरह से ठीक करने की जरूरत थी।



जांच कमेटी गठित



सभी स्पोर्ट्स इक्विपमेंट की जांच करने और उन्हें बदलने की देखरेख के लिए एक कमेटी बनाई गई है। बास्केटबॉल कोच और राजीव गांधी स्टेडियम के इंचार्ज को भी जांच पैनल में शामिल किया गया है। अधिकारियों ने कहा है कि खराब और पुराने स्पोर्ट्स इक्विपमेंट को बदलने का काम तुरंत शुरू किया जाएगा।



बहादुरगढ़ में भी एक खिलाड़ी की मौत



ऐसी ही एक अन्य घटना में हार्दिक की मौत से ठीक दो दिन पहले बहादुरगढ़ के होशियार सिंह स्टेडियम में 15 साल के अमन की मौत हो गई थी। वह दोपहर करीब 3.30 बजे प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम पहुंचा था। तभी अचानक एक बास्केटबॉल पोल उस पर गिर गया।



ये भी पढ़े- IND vs SA Test: भारत की टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी और शर्मनाक हार! दक्षिण अफ्रीका ने 408 रनों से दी मात, कोच पर \“गंभीर\“ सवाल



अमन को तुरंत मेडिकल मदद के लिए PGI रोहतक ले जाया गया। लेकिन वह अपनी चोटों से बच नहीं सका। इस घटना ने हरियाणा में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं। उसके परिवार ने यह भी आरोप लगाया कि अमन की मौत मेडिकल लापरवाही से हुई।



In this country, if you are not playing cricket, you are on your own. The infrastructure in non-cricketing sports is a killing agent. You are plain lucky if you survive. A young, talented life lost in Basketball court in Rohtak Haryana. Rest in peace, Hardik Rathi pic.twitter.com/Uqc6FmRuVo — Piyush Rai (@Benarasiyaa) November 26, 2025
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

Previous threads: gamble on nhl using litecoin Next threads: the gamble group
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1210K

Credits

Forum Veteran

Credits
124398