deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Vaishno Devi College admission controversy : 50 MBBS सीटों में से 42 मुस्लिमों को, उमर अब्दुल्ला ने उम्मीदवारों का किया बचाव

cy520520 2025-11-26 14:47:23 views 323

Vaishno Devi College admission controversy : जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने माता वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज में मुस्लिम स्टूडेंट्स के एडमिशन का बचाव किया है और कहा है कि कॉलेज को धर्म नहीं, बल्कि मेरिट देखनी चाहिए। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस कदम पर कड़ी आपत्ति जताई है।



इंस्टीट्यूट में सिर्फ़ हिंदू कैंडिडेट्स को एडमिशन देने की मांग के बारे में मीडिया वालों के सवालों का जवाब देते हुए, जम्मू और कश्मीर के CM ने कहा “मुझे समझ नहीं आ रहा कि इस पर विवाद क्यों हो रहा है...जब माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी बनाने का बिल असेंबली ने पास किया था तो उसमें इस बात का कोई ज़िक्र नहीं था कि किसी खास धर्म के स्टूडेंट्स को इसके दायरे से बाहर रखा जाएगा। उस समय कहा गया था कि एडमिशन मेरिट के आधार पर होगा।”



क्या है पूरा मामला?




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/uttar-pradesh-lakhimpur-kheri-car-falls-into-river-five-people-died-article-2293815.html]Lakhimpur Kheri Accident: यूपी के लखीमपुर खीरी में दर्दनाक हादसा, साइफन में गिरी बारात से लौट रही कार, 5 लोगों की डूबने से मौत
अपडेटेड Nov 26, 2025 पर 9:59 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/cold-wave-india-rajasthan-bihar-uttarakhand-weather-update-imd-alert-article-2293758.html]Weather Updates: देशभर में ठिठुरन का कहर, पहाड़ों की बर्फ ने मैदानी इलाकों में बढ़ाई ठंड, जानें अपने शहर का अपडेट
अपडेटेड Nov 26, 2025 पर 9:08 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/merit-not-religion-omar-abdullah-s-sharp-rebuttal-in-vaishno-devi-college-admission-row-article-2293747.html]\“मुसलमानों के लिए जगह नहीं, तो संस्थान को अल्पसंख्यक घोषित करें\“, सीएम उमर अब्दुल्ला का तीखा पलटवार
अपडेटेड Nov 26, 2025 पर 8:59 AM

जम्मू-कश्मीर में तब एक बड़ा राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया जब, दक्षिणपंथी हिंदू संगठनों ने कटरा में श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस (SMVDIME) में MBBS प्रोग्राम में 42 मुस्लिम स्टूडेंट्स को दिए गए एडमिशन कैंसिल करने की मांग की। इसके पीछे तर्क यह है कि यह इंस्टीट्यूट श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDSB) को हिंदू भक्तों से मिले डोनेशन से बना है और ज़्यादातर फंडेड है। उसे सिर्फ़ हिंदू स्टूडेंट्स के लिए रिज़र्व रखना चाहिए।



कैसे बढ़ा विवाद?



यह विवाद तब और बढ़ गया जब BJP ने खुले तौर पर इस मांग का समर्थन किया और J&K विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा समेत उसके नेताओं ने लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा को (जो SMVDSB के चेयरमैन भी हैं) एक फॉर्मल मेमोरेंडम दिया, जिसमें एडमिशन रद्द करने की मांग की गई थी।



ज़्यादा से ज़्यादा सीटों पर मुस्लिम कैंडिडेट्स को एडमिशन देने को लेकर जम्मू में कई हिंदू संगठन प्रोटेस्ट कर रहे हैं। श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति(यह हिंदू संगठनों के सपोर्ट वाले 60 ग्रुप्स का एक ग्रुप है) पूरे जम्मू इलाके में एक आंदोलन शुरू करने का प्लान बना रही है।



\“मुसलमानों के लिए जगह नहीं, तो संस्थान को अल्पसंख्यक घोषित करें\“, सीएम उमर अब्दुल्ला का तीखा पलटवार



दूसरी पॉर्टियों की क्या रही प्रतिक्रिया?



PDP लीडर इल्तिजा मुफ़्ती ने इसे “मुस्लिम विरोधी रंगभेद” कहा। \“X\“ पर एक कड़े शब्दों वाली पोस्ट में उन्होंने लिखा: “‘नए कश्मीर’ में, मुसलमानों के खिलाफ भेदभाव अब पढ़ाई-लिखाई तक भी फैल गया है। बड़ी विडंबना यह है कि भारत के इकलौते मुस्लिम-बहुल राज्य में,उसके इकलौते मुस्लिम मुख्यमंत्री के राज में इस मुस्लिम विरोधी रंगभेद को सही ठहराया जा रहा है। शर्मनाक।”



J&K पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के चेयरमैन सज्जाद गनी लोन ने एक तीखा बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने BJP के रुख को मेडिसिन के अहम सेक्टर को ही सांप्रदायिक बनाने की कोशिश बताया। उन्होंने कहा, “वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स पर यह नया विवाद चीज़ों को बहुत ज़्यादा खींच रहा है। BJP अब मेडिकल साइंस को सांप्रदायिक बनाने का एक्सपेरिमेंट कर रही है। मैं सबको याद दिला दूं। NEET नाम का एक ऑल-इंडिया एंट्रेंस टेस्ट होता है। देश के सबसे तेज़ दिमाग वाले युवा इसमें भाग लेते हैं। जो लोग इसे टॉप रैंक के साथ पास करते हैं, वे डॉक्टर बनने के लिए बहुत मेहनत करते हैं, जो मरीज़ों का इलाज करते हैं, जान बचाने वाली सर्जरी करते हैं और रिसर्च के ज़रिए इंसानी ज्ञान की सीमाओं को आगे बढ़ाते हैं। ओपन-हार्ट सर्जरी से लेकर रोबोटिक प्रोसीजर तक,आंखों की रोशनी वापस लाने से लेकर MRI और CT स्कैन बनाने तक, मेडिकल साइंस ने इसलिए तरक्की की है क्योंकि तेज़ दिमाग वाले लोगों ने, चाहे उनका धर्म कुछ भी हो,अपनी ज़िंदगी बीमारी को हराने में लगा दी।



हिंदू संगठनों ने किए कई विरोध प्रदर्शन



जम्मू में ज़्यादा से ज़्यादा सीटों पर मुस्लिम कैंडिडेट्स को एडमिशन देने के विरोध में कई हिंदू संगठन प्रोटेस्ट कर रहे हैं। हिंदू संगठनों के सपोर्ट वाले 60 ग्रुप्स का मिला-जुला संगठन श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति,पूरे जम्मू इलाके में आंदोलन शुरू करने का प्लान बना रहा है। BJP ने वैष्णो देवी मेडिकल इंस्टिट्यूट में एडमिशन लिस्ट का ऑफिशियली प्रोटेस्ट किया है और नए प्रोसेस और रूल रिव्यू की मांग की है।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1210K

Credits

Forum Veteran

Credits
124239
Random