ब्रिटेन के मैनचेस्टर में चाकू से हमले में 2 लोगों की मौत (रॉयटर्स)  
 
  
 
  
 
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पवित्र यहूदी दिन योम किप्पूर पर ब्रिटेन के मैनस्टर में एक प्रार्थना स्थल के बाहर हुए हमले में दो लोगों की मौत हो गई वहीं तीन लोगल गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हमलावरों ने पहले तो कार के लोगों को कुचला और फिर चाकूओं से हमला किया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने बताया कि संदिग्ध को गोली मार दी गई और माना जा रहा है कि उसकी मौत हो गई है। घटनास्थल पर मौजूद एक बम निरोधक इकाई इस बात की जांच कर रही है कि हमलावर के पास कोई विस्फोटक था या नहीं। |