LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 207
हुमा उस्मानी की फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर मंसूर उस्मानी के घर में शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिस कमरे में शार्ट सर्किट से आग फैली, वहां उनकी बेटी हुमा उस्मानी मौजूद थीं। वह आग की चपेट में आ गईं। आग फैलती चली गई। जब तक फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचती आग विकराल हो चुकी थी। सभी जैसे-तैसे सुरक्षित निकल आए, मगर हुमा फंसी रह गईं। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। मगर, हुमा को बचाया ना सका। उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।
कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला बारादरी हम्माम वाली गली निवासी शायर मंसूर उस्मानी अपने बड़े बेटे तनवीर जमाल उस्मानी, तहसीन जमाल उस्मानी, अहमद नदीम उस्मानी, इनकी पत्नी और बच्चों के अलावा अपनी बेटी हुमा उस्मानी के साथ रहते हैं। हुमा उस्मानी पति से तलाक के बाद करीब 15 साल से पिता के साथ रहती है।
मंसूर उस्मानी अपने मकान के भूतल में रहते हैं। जबकि बेटी पहली मंजिल और तीनों बेटे अपने पत्नी और बच्चों के साथ दूसरी मंजिल पर रहते हैं। बुधवार की रात हुमा उस्मानी अपने कमरे में ब्लोअर हीटर लगाकर सो रही थी। रात करीब तीन बजे शार्ट सर्किट से ब्लोअर में आग लग गई। आग ने हुमा के बिस्तर को चपेट में ले लिया। बिस्तर में आग लगने के बाद पूरा कमरा धू-धूकर जलने लगा।
कमरे से आग बरामदे तक पहुंच गई, लेकिन हुआ की चीख परिवार के अन्य किसी सदस्य के कान तक नहीं पहुंची। पूरे मकान में दूसरी मंजिल पर धुआं पहुंचा तो तनवीर जमाल की आग खुली। उन्होंने आग लगती देख शोर मचा दिया। शोर शराबा सुनकर भीड़ जमा हो गई। दमकल को सूचना दी गई।
करीब 3.30 बजे दमकल कर्मी पहुंचे और आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक हुमा पूरी तरह झुलस गई थी इससे उसकी मृत्यु हो गई थी। कोतवाली भी पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार को दोपहर में शव को सुपुर्दे-खाक कर दिया। सीओ सुनीता दहिया ने बताया कि शार्ट सर्किट से कमरे में आग लग गई थी। उससे हुमा की मृत्यु हुई है।
यह भी पढ़ें- पति को छुड़ाने की चाहत में लुटी अस्मत: पंजाब से यूपी तक तीन दरिंदों ने किया खेल, अब पहुंची पुलिस |
|