deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

दिल्ली में 149 बिल्डिंगों पर लगाई गई एंटी-स्मॉग गन, नए सर्वे के बाद 500 से अधिक इमारतों में अब अनिवार्य

LHC0088 2 hour(s) ago views 81

  



राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। 29 नवंबर की समयसीमा बीतने से पूर्व ही दिल्ली की 149 इमारतों में एंटी-स्माॅग गन लगा दी गई हैं। हालांकि इसे पहले ही प्रदूषण ने दिल्ली को बेहाल कर रहा था, ऐसे में इन्हें थोड़ा पहले ही लगाया जाना चाहिए था। इन्हें कार्यालयों, होटल, कमर्शियल जगहों, मिश्रित उपयोग वाली जगहों, माॅल, अस्पताल और अन्य सरकारी एवं निजी संपत्तियों पर लगाया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

पर्यावरण विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, शुरुआती आकलन में 149 इमारतों की पहचान की गई थी, जिन्हें एंटी-स्माॅग गन की जरूरत थी। नए सर्वेक्षण के बाद नगर निगम ने 500 से अधिक इमारतों में एंटी-स्माॅग गन लगाने की अनिवार्यता लागू कर दी है।

एक अधिकारी ने बताया, \“अभी तक 149 इमारतों में एंटी-स्माॅग गन लगाई जा चुकी हैं और एमसीडी क्षेत्र के कई व्यावसायिक क्षेत्रों में इसे लगाने का काम जारी है। इसमें सरकारी और निजी अस्पताल, कार्यालय भवन, माॅल, अदालत परिसर, व्यावसायिक संपत्तियां और होटल शामिल हैं।\“

अधिकारियों ने बताया कि नई दिल्ली नगर पालिका परिषद क्षेत्र में एंटी-स्माॅग गन का आदेश 20 से अधिक भवनों पर लागू होता है और अभी वहां सिर्फ सात एंटी-स्माॅग गन ही लगाए गए हैं। नगर निगम की एजेंसियां दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति को दैनिक अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत कर रही हैं।

दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति इसे लगाए जाने की प्रगति की निगरानी कर रही है। एंटी स्माॅग गन ऐसी मशीन है जो हवा में फैले धूल-कण (dust particles), पीएम 2.5 और पीएम 10 जैसे प्रदूषकों को नीचे बैठाने के लिए पानी की बहुत बारीक फुहारें छोड़ती है। इसकी बारीक धुंध हवा में मौजूद प्रदूषक कणों से चिपककर उन्हें भारी बना देती है, जिससे वे जमीन पर गिर जाते हैं और हवा अपेक्षाकृत साफ हो जाती है।

यह भी पढ़ें- Delhi Pollution: दिल्ली को जहरीली हवा से बचाने को कदम, आगरा-भरतपुर सीमा सहित अन्य क्षेत्रों में 200 क्रशर बंद
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1210K

Credits

Forum Veteran

Credits
124897