deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Kolkata Metro: कोलकाता मेट्रो बना सुसाइड अड्डा! ब्लू लाइन पर एक हफ्ते में 3 शख्स ने की आत्महत्या की कोशिश

LHC0088 Yesterday 23:47 views 678

Kolkata Metro: एक व्यक्ति के आत्महत्या का प्रयास करने के बाद मंगलवार (25 नवंबर) को फिर कोलकाता मेट्रो की ब्लू लाइन पर सेवाएं प्रभावित हुई। मंगलवार को कोलकाता में मेट्रो सर्विस तब बाधित हुई जब उसके एक कॉरिडोर में आत्महत्या की कोशिश हुई। यह एक हफ्ते में ऐसी तीसरी घटना है। न्यूज एजेंसी PTI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना मंगलवार सुबह 11:31 बजे हुई। इस दौरान एक पैसेंजर ट्रेन के पास आते ही ट्रैक पर कूद गया। हालांकि, रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया कि यह घटना किस स्टेशन पर हुई।



आत्महत्या की कोशिश से ब्लू लाइन पर सर्विस पर असर पड़ा। यह मेट्रो लाइन शहर के उत्तरी और दक्षिणी बाहरी इलाकों में दक्षिणेश्वर और गरिया इलाकों को जोड़ती है। सर्विस में रुकावट करीब 40 मिनट तक रही, जिससे दक्षिणेश्वर और शोभाबाजार स्टेशनों के बीच का हिस्सा प्रभावित हुआ। एक मेट्रो अधिकारी के हवाले से बताया गया कि ब्लू लाइन पर नॉर्मल सर्विस मंगलवार दोपहर 12.11 बजे फिर से शुरू हो गईं।



मंगलवार की यह घटना उसी ब्लू लाइन पर एक और खुदकुशी की कोशिश के कुछ दिनों बाद हुई है, जिससे सर्विस में रुकावट आई थी। यह घटना शनिवार को हुई, जब महात्मा गांधी रोड स्टेशन पर एक यात्री ने अपनी जान देने की कोशिश की। इससे बेलगछिया से पार्क स्ट्रीट तक सर्विस रुक गई।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/mamata-banerjee-makes-a-serious-accusation-against-the-bjp-over-the-cancellation-of-her-helicopter-article-2293506.html]Mamata Banerjee: \“मुझसे खेलने की कोशिश न करें\“; हेलीकॉप्टर कैंसिल होने पर ममता बनर्जी का BJP पर गंभीर आरोप
अपडेटेड Nov 25, 2025 पर 7:14 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-car-blast-umar-wanted-to-avenge-burhan-wani-death-calling-himself-the-leader-of-module-article-2293474.html]Delhi Car Blast: बुरहान वानी की मौत का बदला लेना चाहता था उमर! मॉड्यूल में खुद को कहता था लीडर
अपडेटेड Nov 25, 2025 पर 5:54 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/india-afghanistan-to-launch-air-freight-corridor-linking-kabul-with-delhi-article-2293469.html]India -Afghanistant : अफगानिस्तान के साथ भारत की बड़ी प्लानिंग, शुरू हो रहा ये एयर कॉरिडोर
अपडेटेड Nov 25, 2025 पर 5:17 PM

शनिवार दोपहर कोलकाता मेट्रो ऐप पर एक अलर्ट में कहा गया, “महात्मा गांधी रोड स्टेशन पर आत्महत्या की कोशिश के कारण, ब्लू लाइन पर मेट्रो सर्विस अभी दक्षिणेश्वर और दमदम स्टेशन और मैदान और शहीद खुदीराम स्टेशन के बीच उपलब्ध हैं।“



कोलकाता मेडिकल कॉलेज पुलिस ने कहा कि हालांकि आदमी को ट्रैक से उठा लिया गया था। लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया। शनिवार की घटना गुरुवार को एक और आत्महत्या की कोशिश के बाद हुई। दोपहर में लगभग 3.10 PM बजे नेताजी स्टेशन पर एक बुजुर्ग आदमी ने ट्रैक पर कूदकर खुद को मारने की कोशिश की। इसके बाद मेट्रो सर्विस लगभग एक घंटे तक प्रभावित रही।



ये भी पढ़ें- Mamata Banerjee SIR News: \“पूरे भारत में BJP की नींव हिला दूंगी\“; बंगाल में SIR विवाद पर ममता बनर्जी की बड़ी चेतावनी



गुरुवार को 55 मिनट के गैप के बाद शाम 4:05 PM बजे नॉर्मल सर्विस फिर से शुरू हुईं। आत्महत्या का प्रयास करने वाले व्यक्ति को पास के अस्पताल ले जाया गया। कोलकाता पुलिस ने कहा कि हालांकि कूदने वाले बुजुर्ग आदमी ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1210K

Credits

Forum Veteran

Credits
124909