deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

रायबरेली परिवहन निगम डिपो में तैनात 29 चालकों को संविदा समाप्त की चेतावनी, नोट‍िस क‍िया गया जारी

LHC0088 2025-11-25 18:38:10 views 377

  



जागरण संवाददाता, रायबरेली। परिवहन निगम डिपो में तैनात 29 संविदा चालक पिछले कई दिनों से ड्यूटी पर उपस्थित नहीं हो रहे हैं। लगातार अनुपस्थिति के कारण विभाग द्वारा सभी संबंधित चालकों को संविदा समाप्त की चेतावनी नोटिस जारी किया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

  

क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी का कहना है कि डिपो के अधिकारी ने 29 संविदा चालकों को नोटिस जारी किया है। इसमें संविदा चालक अनिल कुमार 29जून से,अर्जुन कुमार 20नवंबर,बजरंगबली 16 नवंबर, बालकेशव 16 मई , बृजेन्द्र सोनी 19 नवंबर , दीपक कुमार 21 अक्टूबर, इन्द्रेश कुमार 2 अक्टूबर , महेन्द्रप्रताप 12 नवंबर ,ननके 12 अगस्त , नरेन्द्र कुमार 13 नवम्बर , निरंजन पांच नवंबर , नितिन कुमार 17 नवंबर ,रमेश कुमार आठ नवम्बर , रंजीत विश्वकर्मा 30 सितंबर , रविन्द्र कुमार 13 नवंबर ,सतेन्द्रबहादुर सात नवंबर , शिवभान 24 सितंबर , शिवप्रकाश 22मई , शिवकुमार प्रथम आठ नवंबर व शिवकुमार द्वितीय 11 अक्टूबर , विनय कुमार 31 अक्टूबर , विपिन कुमार 18 नवंबर , सुशील कुमार 12 नवंबर , अम्बिकाप्रसाद 10 नवंबर , नीरज कुमार 15 सितंबर ,घनश्याम 10 सितंबर , अभिषेक सात नवंबर ,संदीप कुमार 18 नवंबर , प्रवीन कुमार 20 नवंबर से 24 नवंबर तक अनुपस्थित है।

ये सभी कई बार निर्देश देने व फोन पर संपर्क साधने के बाद भी चालक ड्यूटी पर नहीं लौटे, जिससे बस संचालन प्रभावित चल रहा है। चालकों की इस तरह की अनुपस्थिति से जनता को यातायात सेवाओं में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। अनुपस्थित रहने वाले संविदा चालकों के कारण कई रूटों पर यात्रियों को बसें देरी से चलने पर परेशानी उन्हे उठानी पड़ रही है।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1210K

Credits

Forum Veteran

Credits
124637