deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

पानीपत में आज पांच जगह जलाए जाएंगे रावण के पुतले, 100 फीट होगी लंबाई, आंखों में लगाई गई हैं लाइटें_deltin51

LHC0088 2025-10-2 21:06:37 views 1102

  शहर में आज पांच जगह जलाए जाएंगे रावण के पुतले (File Photo)





जागरण संवाददाता, पानीपत। शहर में वीरवार को पांच मुख्य स्थानों पर रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले शाम छह बजे जलेंगे। बुधवार की देर रात तक कारिंदे रावण, कुंभकरण व मेघनाद के पुतले खड़े करते रहे। इनकी सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

श्रीराम लीला कमेटी की ओर से देवी मंदिर में, दशहरा कमेटी सनौली रोड की ओर से सेक्टर-25, श्रीकृष्णा क्लब दशहरा कमेटी की ओर से सेक्टर-24, श्री सनातन धर्म रामलीला सभा द्वारा शिवाजी स्टेडियम व श्रीराम दशहरा कमेटी की ओर से सेक्टर 13-17 में पुतले जलाए जाएंगे।



देवी मंदिर में 156 साल से रामलीला का मंचन होता आ रहा है। यहां से सबसे पहले दशहरा की शुरुआत हुई थी। देवी मंदिर रामलीला कमेटी के प्रधान आदर्श गुप्ता ने बताया कि पहले यहां मैदान में रावण व राम सेना के बीच युद्ध होता था और शाम को रावण के पुतलों का दहन होता था।

पहले केवल रावण का पुतला जलता था। समय के अनुसार बदलाव होता गया और रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले जलाए जाने लगे।hazaribagh-general,Ravana Dahan,Barhi Ravana Dahan,Vijayadashami celebrations,Kariyatpur Ravana effigy,Bijaiya Ravana Dahan,Ravana effigy burning,Dussehra festival,Hazaribagh events,Public Durga Puja Samiti,Effigy installation,Jharkhand news   



दूसरा दशहरा का मेला सेक्टर-25 में शुरू हुआ। दशहरा कमेटी सनौली रोड प्रधान रमेश माटा ने बताया कि इस बार रावण का पुतला 100 फीट ऊंचा बनाया है। इसमें लाइटें लगाई गई हैं।

तीसरा दशहरा शिवाजी स्टेडियम मे मनाया जाता है। इसका आयोजन सनातन धर्म सभा माडल टाउन द्वारा किया जाता है। इसके बाद सेक्टर-13,17 में श्रीराम दशहरा कमेटी ने दशहरा मनाना शुरू किया। श्रीकृष्णा क्लब की ओर से कटारिया लैंड सेक्टर-12 में दशहरा मनाना शुरू किया।



अब सेक्टर-24 में हर वर्ष रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले जलाए जाते हैं। इस बार माडल टाउन स्थित आर्य समाज में पांच बजे रावण के पुतले दहन किया जाएगा। इसके अलावा यमुना एन्क्लेव, एल्डिगो, बाबरपुर, समालखा, इसराना, सनौली खुर्द व बापौली खंडों के क्षेत्र में भी पुतलों का दहन किया जाएगा।

like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
68422