deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

यूपी के इस शहर में कट‍िया डालकर की जा रही थी ब‍िजली की इतनी बड़ी चोरी, नजारा देख अधि‍कार‍ियों के उड़े होश_deltin51

Chikheang 2025-10-2 21:06:35 views 881

  बिजली चोरी पकड़े जाने पर आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर 1.12 करोड़ रुपये का लगाया गया जुर्माना।





जागरण संवाददाता, बरेली। शहर के बानखाना क्षेत्र में रजा चौक नाले के पास एक ही 77.1 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़े जाने से विद्युत विभाग की विजिलेंस और मॉर्निंग रेड करने वाले अधिकारी बेनकाब हो गए हैं। बिजली चोरी में सपा पार्षद समेत आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के साथ विभागीय जांच भी शुरू करा दी गई है।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

बीते मंगलवार को रजा चौक नाले के पास सपा के पार्षद ओमान रजा खान, पूर्व पार्षद मोहम्मद नदीम समेत पांच लोगों के परिसरों में अवैध ई-चार्जिंग सेंटर चल रहे थे। पोल से कटिया डालकर पांच परिसरों में 97 ई-रिक्शा चार्ज किए जा रहे थे। तीन घरों में भी चोरी की बिजली जल रही थी।  77.1 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़े जाने पर आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर 1.12 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।  



बिजली चोरी रोकने के लिए छापेमारी करने वाली विद्युत विभाग की विजिलेंस, मॉर्निंग रेड करने वाली एचआर वर्टिकल के अभियंताओं पर सवाल उठने लगे हैं। छह महीने में विभाग ने दो बार अनुरक्षण माह का आयोजन किया। पोल से लेकर उपकेंद्र तक व्यवस्था परखी गई। सभी ट्रांसफार्मरों के लोड भी चेक किए गए। इसके बाद भी बानखाना में हो रही व्यापक पैमाने पर बिजली चोरी क्यों नहीं पकड़ी जा सकी।  

panipat-general,Panipat news,Ravana effigy burning,Dussehra celebrations Panipat,Ramleela Panipat,Panipat Dussehra,Ravana Dahan,Sector 25 Dussehra,Shivaji Stadium Dussehra,Model Town Dussehra,Panipat events today,Haryana news   

आशंका जताई जा रही है कि बिना विभाग के किसी अधिकारी, कर्मचारी की संलिप्तता के इतनी बड़ी चोरी मुमकिन नहीं है। अगर किसी घर में बिना कनेक्शन के केबल खिंचा दिख जाता है तो जेई, एसडीओ, लाइनमैन को पता चल जाता है। फिर यहां शहर के बीच में हो रही बिजली चोरी अब तक क्यों नहीं पकड़ी गई। विभागीय अधिकारी भी इसको लेकर गंभीर हैं। प्रकरण की विभागीय जांच भी कराई जा रही है।  



मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश का कहना है कि शहर के बीच में एक ही जगह पांच ई-चार्जिंग सेंटर अवैध रूप से संचालित हो रहे थे, लेकिन विभाग के जेई और एसडीओ को पता क्यों नहीं चल सका, इसकी जांच कराई जा रही है। अगर किसी विभागीय अधिकारी, कर्मचारी की संलिप्तता पाई गई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।  

यह भी पढ़ें- मौलाना तौकीर को शरण देने वाले आरि‍फ-फरहत के खि‍लाफ बड़े एक्‍शन की तैयारी! निकल रहीं पुरानी फाइलें



like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
72185