search

Delhi Air Pollution: विधानसभा में मास्क लगा कर पहुंचे AAP के 4 विधायक, स्पीकर ने कर दिया सस्पेंड

Chikheang Yesterday 14:01 views 723
वायु प्रदूषण को लेकर BJP और आम आदमी पार्टी के बीच टकराव सोमवार को विधानसभा में और बढ़ गया, जब चार विपक्षी विधायकों को शीतकालीन सत्र के बाकी तीन दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया गया, क्योंकि उन्होंने उपराज्यपाल वीके सक्सेना के सदन को संबोधित करने में रुकावट डाली थी। साल के पहले सत्र में उपराज्यपाल के उद्घाटन भाषण के दौरान, आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक गंभीर प्रदूषण के विरोध में गैस मास्क पहनकर सदन में पहुंचे। अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने उन्हें सदन से बाहर निकालने का आदेश दिया और आखिरकार BJP के प्रवेश साहिब सिंह के अनुरोध पर संजीव झा, सोम दत्त, कुलदीप कुमार और जरनैल सिंह को निलंबित कर दिया।



विपक्ष की नेता आतिशी ने निलंबन को लोकतांत्रिक जवाबदेही पर हमला बताते हुए, दूसरे आम आदमी पार्टी विधायकों के साथ विधानसभा परिसर में गांधी प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया, “दिल्ली एक गैस चैंबर में बदल गई है। बच्चे और बुजुर्ग बीमार पड़ रहे हैं। लेकिन भाजपा सरकार प्रदूषण पर चर्चा करने को भी तैयार नहीं है।”



हालांकि, पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर आरोप लगाया कि भाजपा सरकार की तरफ से बहस का कार्यक्रम तय किए जाने के बावजूद वे वायु प्रदूषण पर चर्चा से “भाग रहे हैं”। सिरसा ने कहा, “उन्हें डर है कि AAP सरकार के 11 साल के कुकर्म उजागर हो जाएंगे।” उन्होंने आरोप लगाया कि AAP को दिल्लीवासियों के स्वास्थ्य से ज्यादा महंगे मास्क पहनने की चिंता है।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-laxmi-nagar-triple-murder-fed-them-dhatura-laddus-after-killing-his-mother-and-two-siblings-man-approached-police-himself-article-2331467.html]Delhi: \“धतूरे के लड्डू खिलाए और...\“ मां और दो भाई-बहन की हत्या करने के बाद खुद पुलिस के पास पहुंचा शख्स
अपडेटेड Jan 06, 2026 पर 2:28 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/jnu-controversial-slogans-this-is-a-way-to-protest-congress-leader-udit-raj-supports-sloganeering-article-2331399.html]\“यह विरोध करने का एक तरीका है\“; JNU में विवादित नारेबाजी का कांग्रेस नेता ने किया समर्थन
अपडेटेड Jan 06, 2026 पर 2:21 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/republic-day-parade-2026-thousands-of-tickets-sold-on-the-first-day-learn-the-step-by-step-process-to-buy-online-and-offline-passes-article-2331340.html]Republic Day Parade 2026: पहले ही दिन बिके हजारों टिकट, जानें ऑनलाइन-ऑफलाइन पास खरीदने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका
अपडेटेड Jan 06, 2026 पर 1:46 PM

आम आदमी पार्टी (AAP) ने दावा किया कि दिल्ली में BJP सरकार ने पिछले 10 महीनों में कोई काम नहीं किया। निलंबित विधायकों में से एक झा ने कहा, “अब जब हम दिल्ली की जनता की चिंताओं को उठाते हैं, तो हमें सदन से बाहर निकाल दिया जाता है।“



झा ने आरोप लगाया, “BJP ने कहा था कि महिलाओं को 2,500 रुपए प्रति माह की आर्थिक सहायता दी जाएगी, लेकिन ऐसा अभी तक नहीं हुआ है। उन्होंने होली और दिवाली पर मुफ्त LPG सिलेंडर देने का वादा किया था और 500 रुपए की रियायती दर पर सिलेंडर देने की बात कही थी। उन्होंने दावा किया था कि जलभराव नहीं होगा, फिर भी जलभराव की घटनाओं में 50 लोगों की मौत हो गई। अक्टूबर में उन्होंने कहा था कि यमुना साफ है, लेकिन दिसंबर में पर्यावरण मंत्री मंजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि लोगों को यमुना के पास नहीं जाना चाहिए।“



भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दावा किया कि AAP के 10 साल के “कुशासन“ के बाद, लोग सरकार के फैसलों का सकारात्मक प्रभाव देखने लगे हैं। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के 11 साल के कार्यकाल में दिल्ली का प्रदूषण और भी बदतर हो गया क्योंकि AAP सरकार ने न तो स्थानीय मुद्दों पर ध्यान दिया और न ही पंजाब के किसानों को पराली जलाने पर रोक लगाने में मदद की।



AAP के किसी भी जनहित में गंभीर न होने का दावा करते हुए, दिल्ली BJP प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा, “अब जब AAP विपक्ष में है, तो विपक्ष की नेता आतिशी गोवा में और विधायक गोपाल राय गुजरात में पार्टी के विस्तार में व्यस्त हैं।“



मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रचनात्मक संवाद की अपील करते हुए सत्ताधारी और विपक्षी दोनों दलों से अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने और दिल्ली के विकास के लिए सार्थक चर्चा में शामिल होने का आग्रह किया।



2020 Delhi Riots: 2020 के दिल्ली दंगों में जमानत पाने वालों के परिजनों की आई मिली-जुली प्रतिक्रिया, बोले उमर और शरजील की रिहाई अभी बाकी
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
148420

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com