कपूर कंपनी पुल बनकर तैयार लेकिन... जंजीर लांघकर पैदल गुजर रहे लोग, आखिर कब रेलवे देगी आम जनता को राहत_deltin51

LHC0088 2025-10-2 18:06:11 views 1256
  नए कपूर कंपनी पुल की जंजीर लांघकर पैदल गुजरने लगे लोग।





जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। कपूर कंपनी पुल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन रेलवे ने अभी तक इसे आम जनता के लिए शुरू नहीं किया है। पुल के दोनों ओर रेलवे ने जंजीर बांध दी है, बावजूद इसके लोग जंजीर के नीचे से निकलकर आना-जाना शुरू कर चुके हैं। इससे पैदल यात्रियों को राहत मिल रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
रेलवे ने नहीं की है पुल खोलने की औपचारिकता

पहले पुल पर बेरीकेडिंग की गई थी, जो बुधवार दोपहर बाद हटा दी गई। इसके बाद केवल जंजीर लगाई गई, जिसे लोग लांघकर या नीचे से होकर पार करने लगे हैं। दशहरा के दिन भी यदि रेलवे ने रोकटोक नहीं की, तो लोग इसी तरह पुल का इस्तेमाल करेंगे। हालांकि रेलवे की ओर से अब तक नया कपूर कंपनी पुल खोलने की औपचारिक घोषणा नहीं हुई है।

homemade frankie recipe, indian street food, easy snack recipe,frankie masala recipe, aloo frankie recipe, vegetarian frankie, quick meal ideas, indian cooking, frankie roll recipe,   
दोनों ओर बंधी जंजीर से ही निकल जाने लगे लोग

कपूर कंपनी पुल को खोलने की समय सीमा कई बार बढ़ाई गई थी। इस बार 30 सितंबर अंतिम तारीख रखी गई थी और पुल तैयार भी हो गया है। वर्ष 2022 से पुराना पुल बंद था। पहले दोपहिया वाहनों का आवागमन रोका गया था और 19 अप्रैल 2025 से पैदल चलने वालों के लिए भी इसे बंद कर दिया गया था। इसके बाद नए पुल पर गर्डर रखने का काम शुरू हुआ था।
खुलने की औपचारिक घाेषणा नहीं की

अब नया पुल पूरी तरह बनकर तैयार है और जनता की निगाहें इसके औपचारिक रूप से खुलने पर हैं, जिससे दुपहिया वाहन भी आसानी से मझोला की ओर आ जा सकें। रेलवे प्रशासन पहले ही कह चुका है कि अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में कपूर कंपनी पुल खोल दिया जाएगा। लेकिन, अभी औपचारिक घोषणा नहीं की है।



like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
140086

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com