deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Aaj ka Panchang 02 October 2025: दशहरा के दिन बन रहे कई अद्भुत योग, यहां पढ़ें रावण दहन का मुहूर्त_deltin51

LHC0088 2025-10-2 13:35:57 views 824

  Aaj ka Panchang 02 October 2025: रावण दहन का शुभ मूहर्त





आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। आज यानी 02 अक्टूबर (Vijayadashami 2025 Date) को आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है। हर साल इस तिथि पर दशहरा (Dussehra 2025) का पर्व बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस पर्व को बुराई पर अच्छाई की विजय के रूप में मनाया जाता है और दशहरा के दिन रावण दहन किया जाता है। दशहरा को विजय दशमी के नाम से जाना जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं आज का पंचांग (Aaj ka Panchang 02 October 2025) के बारे में। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें



  

तिथि: शुक्ल दशमी

मास पूर्णिमांत: अश्विन

दिन: गुरुवार

संवत्: 2082

तिथि: दशमी सायं 07 बजकर 10 मिनट तक

योग: सुकरण रात्रि 11 बजकर 29 मिनट तक

करण: तैतिल प्रातः 07 बजकर 11 मिनट तक



करण: गरज सायं 07 बजकर 10 मिनट तक
सूर्योदय और सूर्यास्त का समय

सूर्योदय: सुबह 06 बजकर 15 मिनट पर

सूर्यास्त: शाम 06 बजकर 06 मिनट पर

चंद्रमा का उदय: दोपहर 03 बजकर 09 मिनट पर

चन्द्रास्त: 03 अक्टूबर को प्रातः 01 बजकर 56 मिनट पर

सूर्य राशि: कन्या



चंद्र राशि: धनु

पक्ष: शुक्ल
शुभ समय अवधि

अभिजीत मुहूर्त: प्रातः 11 बजकर 46 मिनट से प्रातः 12 बजकर 34 बजे तकnew-delhi-city-local,New Delhi City news,Delhi weather forecast,Dussehra weather Delhi,Delhi rain forecast,Delhi air quality,New Delhi weather update,Delhi pollution control,IMD weather forecast Delhi,Delhi temperature today,Delhi weather news,Delhi news   

अमृत काल: 03 अक्टूबर को रात्रि 11 बजकर 01 मिनट से रात्रि 12 बजकर 38 मिनट तक
अशुभ समय अवधि

राहुकाल: दोपहर 01 बजकर 39 मिनटसे दोपहर 03 बजकर 08 मिनट तक



गुलिकाल: प्रातः 09 बजकर 12 मिनट से प्रातः 10 बजकर 41 मिनट तक

यमगण्ड: प्रातः 06 बजकर 15 मिनटसे प्रातः 07 बजकर 43 मिनट तक
आज का नक्षत्र

आज चंद्रदेव उत्तराषाढ़ नक्षत्र में रहेंगे…

उत्तराषाढ़ नक्षत्र- प्रातः 09 बजकर 13 मिनट तक
रावण दहन मुहूर्त

रावण दहन प्रदोष काल में किया जाता है। इस दिन सूर्यास्त शाम 06 बजकर 06 मिनट पर होगा। ऐसे में प्रदोष काल में रावण दहन किया जाएगा।



सामान्य विशेषताएं: परिश्रमी, धैर्यवान, मजबूत, गठीला शरीर, लंबी नाक, तीखे नयन-नक्श, दयालु, अच्छे भोजन और संगति के शौकीन, ईमानदार, विश्वसनीय, बुद्धिमान और दूरदर्शी

नक्षत्र स्वामी: सूर्य देव

राशि स्वामी: बृहस्पति देव, शनि देव

देवता: विश्वदेव (अप्रतिद्वंद्वी विजय के देवता)

प्रतीक: हाथी का दांत या छोटा बिस्तर


विजय दशमी का धार्मिक महत्व

विजय दशमी, जिसे दशहरा भी कहा जाता है, बुराई पर अच्छाई की विजय का पर्व है। यह दिन हमें भगवान राम की रावण पर जीत और देवी दुर्गा की महिषासुर पर विजय की याद दिलाता है। नवरात्र के नौ दिनों की साधना और शक्ति-पूजन के बाद दशमी तिथि पर यह पर्व हमें सिखाता है कि सत्य, धर्म और साहस हमेशा अधर्म, अन्याय और अहंकार पर विजय प्राप्त करते हैं।



इस दिन रावण-दहन का आयोजन किया जाता है, जो अहंकार और बुराई को जलाकर जीवन में सद्गुणों को अपनाने का प्रतीक है। विजय दशमी हमें प्रेरित करती है कि हम अपने भीतर की नकारात्मकताओं को त्यागकर सच्चाई और सदाचार के मार्ग पर चलें।

यह भी पढ़ें- Dussehra 2025: दशहरा के दिन पूजा के समय करें इन मंत्रों का जप, शत्रुओं से मिलेगी मुक्ति



यह भी पढ़ें- Dussehra 2025: इन जगहों पर नहीं होता रावण का दहन, बहुत ही खास है वजह

यह दैनिक पंचांग Astropatri.com के सौजन्य से प्रस्तुत है. सुझाव व प्रतिक्रियाओं के लिए hello@astropatri.com पर ईमेल करें।

like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

310K

Threads

0

Posts

1010K

Credits

Forum Veteran

Credits
104155