Rolls-Royce की दीवानगी बॉलीवुड सितारों के गैराज में लग्जरी कारों का कलेक्शन
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड और इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री में कुछ ऐसे सितारे हैं, जिन्होंने अपने लाइफस्टाइल की शान के लिए Rolls-Royce खरीदी है। हाल ही में रैपर Badshah ने Rolls-Royce Cullinan Series II खरीदी है, जिसकी कीमत 12 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। यह SUV सिर्फ लक्जरी और स्टाइल का प्रतीक ही नहीं, बल्कि पावर और एक्सक्लूसिविटी को भी दिखाती है। इसे देखते हुए हम यहां पर आपको बता उन बॉलीवुड सेलेब्रिटी के बारे में बता रहे हैं, जिनके पास Rolls-Royce है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बॉलीवुड सेलेब्स और उनकी Rolls-Royce
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के पास दो Rolls-Royce हैं, जिसमें से एक Phantom और दूसरी Cullinan है।
अभिनेता अजय देवगन के पास भी Rolls-Royce Cullinan है। जिसकी सवारी करते हुए बार-बार स्पॉट होते हैं।
बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने Rolls-Royce Phantom खरीदी थी, जिसे उन्होंने बाद में बेच दिया।
Aaj ka Panchang, Dussehra 2025, Dussehra 2025 Kab hai ,dussehra 2025 start date and end date, Ravan Dahan Shubh Muhurat, 02 October ka Panchang , aaj ka Shubh Muhurat, today hindi panchang, shubh aur ashubh muhurat 02 October , panchang 2025, hindu tyohar panchang, hindi panchang 2025, aaj ka panchang , horoscope 2025, आज का पंचांग मुहूर्त, Aaj ka Panchang in hindi, aaj ka panchang in hindi 2025 today, aaj ki tithi , aaj ki tithi kya hai, aaj ka shubh muhurt, aaj ki tithi kya hai hai
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा जोनस के पास Rolls-Royce Ghost हैं। इसके साथ ही उनके पास और भी कई लग्जरी गाड़ियां है।
बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार के पास Rolls-Royce Phantom VII के साथ ही कई बेहतरीन लग्जरी कारें हैं।
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन के पास Rolls-Royce Ghost है। इसके साथ ही उनके कार कलेक्शन में कई शानदार कार शामिल है।
बॉलीवुड के मिस्टर परफैक्टनिस्ट आमिर खान के पास भी Rolls-Royce Ghost है। उनके पास और भी कई लग्जरी और शानदार कारें हैं।
बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त के पास भी Rolls-Royce Ghost है। इसके साथ ही वह कई लग्जरी कारों के मालिक है।
 |