R Ashwin Unsold: आर अश्विन पर नहीं लगी बोली, संन्यास के बाद इस टी20 लीग ऑक्शन में रहे अनसोल्ड_deltin51

deltin33 2025-10-2 06:36:02 views 1169
  आईएलटी20 में अश्विन नहीं मिला कोई खरीदार। फाइल फोटो





स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन को 1 अक्टूबर को ILT20 सीजन-4 के ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला। हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सहित भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले 37 वर्षीय अश्विन को लीग के इतिहास की पहली नीलामी में $120,000 (लगभग 1.06 करोड़ रुपये) की कीमत के स्लैब में रखा गया था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

हालांकि, उनके नाम पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई और जब उनका नाम पहली बार नीलामी में आया, तो उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला। प्रत्येक फ्रेंचाइजी के पास नीलामी के लिए $800,000 की राशि थी। साथ ही सीधे साइन और रिटेंशन के लिए पहले आवंटित $1.2 मिलियन की शेष राशि भी थी।


बिग बैश लीग में लेंगे हिस्सा



गौरतलब हो कि पिछले महीने अश्विन को बिग बैश लीग (बीबीएल) के 15वें संस्करण के लिए सिडनी थंडर ने साइन किया था। 39 वर्षीय अश्विन 14 दिसंबर से 25 जनवरी तक होने वाले बीबीएल को दूसरे भाग के लिए उपलब्ध रहेंगे।new-delhi-city-general,New Delhi City news,criminal contempt,Delhi High Court,advocate contempt action,judicial system corruption,court of contempt act,justice amit sharma,defamation charges,New Delhi news today,high court order,Delhi news   

अश्विन ने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग से संन्यास की घोषणा की है, जिससे वह दुनिया भर की लीगों में खेलने के पात्र हो गए हैं। इस चैंपियन ऑफ स्पिनर ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।


बने पहले भारतीय क्रिकेटर

बता दें कि पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग बिग बैश लीग (BBL) में शामिल होगर इतिहास रच दिया। सिडनी थंडर ने गुरुवार को उन्‍हें साइन करने की घोषणा की। इसके साथ ही अश्विन आधिकारिक तौर पर बीबीएल टीम में शामिल होने वाले वाले पहले भारतीय इंटरनेशनल क्रिकेटर बन गए है।

यह भी पढ़ें- \“अभिषेक शर्मा क्रिकेट की दुनिया के परखच्चे उड़ा देगा\“, आर अश्विन ने गेंदबाजों को खुलेआम दे दी चेतावनी



यह भी पढ़ें- Dinesh Karthik की सरप्राइज वापसी, बने टीम इंडिया के कप्तान; इस टूर्नामेंट में मचाएंगे धमाल

like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1210K

Threads

0

Posts

3810K

Credits

administrator

Credits
388010

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com