deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Ahmedabad: यूके जाने का सपना बना कानूनी जंजाल, फैमिली कोर्ट ने दंपति के खिलाफ कार्रवाई दिए आदेश

Chikheang 2025-11-21 20:47:39 views 643

Ahmedabad: यूके जाने का रास्ता समझकर उठाया गया कदम एक वडोदरा की महिला और उसके “कागजी“ पति को कानूनी पचड़े में डाल गया। फैमिली कोर्ट ने शादी के रजिस्ट्रेशन में झूठी जानकारी देने पर दोनों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं। 11 नवंबर को फैमिली कोर्ट ने अपने रजिस्ट्रार को निर्देश दिया कि दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया जाए, क्योंकि जांच में पता चला कि इस जोड़े ने सगाई की रस्म को शादी बताकर अपना विवाह रजिस्टर कराया था।



मामले के अनुसार, ब्रिटेन में रहने वाला यह व्यक्ति केवल सगाई के लिए 2023 में भारत आया था। शादी की कोई तस्वीर, निमंत्रण पत्र या अन्य सबूत न होने के बावजूद, परिवारों ने दो गवाहों को विवाह रजिस्ट्रार के समक्ष हलफनामा दाखिल करने के लिए बुलाया, जिसमें दावा किया गया कि वे एक विवाह समारोह में शामिल हुए थे।



मामला तब उलझ गया जब वह व्यक्ति उस समारोह के बाद भारत नहीं लौटा। अंततः दोनों पक्षों ने अलग होने का फैसला किया। महिला आगे की पढ़ाई के लिए ब्रिटेन जाना चाहती थी, और उन्होंने “अपनी सगाई/विवाह को समाप्त करने पर आपसी सहमति व्यक्त की“।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/tejas-fighter-jet-crashes-at-dubai-air-show-article-2290422.html]Fighter plane crashes: दुबई एयर शो में बड़ा हादसा, क्रैश हुआ भारत का तेजस एयर क्राफ्ट
अपडेटेड Nov 21, 2025 पर 4:15 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-car-blast-terrorist-dr-muzammil-made-explosives-from-flour-mill-recovered-from-cab-driver-house-in-faridabad-article-2290378.html]Delhi Car Blast: आतंकी डॉक्टर आटा चक्की से ऐसे बनाता था बम, फरीदाबाद में कैब ड्राइवर के घर से बरामद!
अपडेटेड Nov 21, 2025 पर 4:04 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/new-labour-codes-government-implements-four-new-labour-codes-in-country-from-today-know-its-benefits-article-2290355.html]New Labour Codes: आज से देशभर में लागू हुए नए लेबर कोड्स, जानिए आप पर पड़ेगा क्या असर
अपडेटेड Nov 21, 2025 पर 4:11 PM

2024 में महिला ने खटकटाया था फैमिली कोर्ट का दरवाजा



2024 में, महिला ने अपने साथी के सहयोग से हिंदू विवाह अधिनियम की धारा 12 के तहत विवाह को रद्द करने की मांग करते हुए वडोदरा फैमिली कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। उन्होंने तर्क दिया था कि हिंदू विवाह के लिए आवश्यक रस्में, जैसे सप्तपदी, नहीं निभाई गईं, और उनकी सगाई की रस्म को विवाह नहीं माना जाना चाहिए।



अदालत ने विवाह रजिस्ट्रार को तलब किया, जिन्होंने शादी रजिस्ट्रेशन के लिए जमा किए गए दस्तावेज प्रस्तुत किए। इसके परिणामस्वरूप अदालत ने न केवल विवाह रद्द करने की अर्जी को खारिज कर दिया, बल्कि अपने रजिस्ट्रार को झूठे दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए दंपति के खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाने का निर्देश भी दिया।



दंपति ने फैमिली कोर्ट के आपराधिक मुकदमे के आदेश के खिलाफ सुरक्षा की मांग करते हुए हाई कोर्ट का रुख किया। उन्होंने दलील दी है कि इससे उनके करियर और महिला के ब्रिटेन जाने की संभावनाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। उनके वकीलों ने हाई कोर्ट के आदेश में यह तर्क दिया, “ सम्मानित जज ने रजिस्ट्रार को तलब किया और उनसे विवाह पंजीकरण के लिए जमा किए गए दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा। इन दस्तावेजों पर पार्टियों को अपनी स्थिति स्पष्ट करने का मौका दिए बिना ही विचार किया गया।“



मामले की सुनवाई के बाद, न्यायमूर्ति संगीता विशेन और न्यायमूर्ति निशा ठाकोर की पीठ ने आपराधिक मुकदमा शुरू करने पर अस्थायी रोक लगाते हुए कहा, “अंतरिम राहत के तौर पर, अगली सुनवाई तक, रजिस्ट्रार और/या संबंधित प्राधिकारी को निर्देश दिया जाता है कि वे पारिवारिक वाद संख्या 914/2024 के पक्षकारों के खिलाफ कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज/शुरू न करें।“ अगली सुनवाई 25 नवंबर को होगी।



यह भी पढ़ें: पालघर: टीचर ने बच्चों को एक किलोमीटर दूर नदी से पानी लाने को कहा, आने में देर हुई तो कर दी पिटाई
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1210K

Credits

Forum Veteran

Credits
126198