प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, अलीगढ़। मौसम में बदलाव होते ही धुंध बढ़ने लगी है। इसका असर ट्रेनों के संचालन पर पड़ना शुरू हो गया है। गुरुवार गोमती एक्सप्रेस, नॉ-ईस्ट एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन ट्रेनें देरी से स्टेशन पर पहुंची।
लखनऊ से चलकर नई दिल्ली जाने वाली गोमती एक्सप्रेस गुरुवार को 40 मिनट देरी से स्टेशन पर पहुंची। गुवाहटी से चलकर आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस एक घंटा देरी से स्टेशन पर आई। स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, कैफियत एक्सप्रेस, महाबोधि एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस आदि ट्रेनें देरी से स्टेशन पर पहुंची। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें |