deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Meerut: बच्चे के सिर पर टांके लगाने की बजाय डॉक्टर ने चोट पर लगा दी फेविक्विक! CMO ने बैठाई जांच

Chikheang 2025-11-21 00:47:34 views 736

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर जांच के दायरे में आ गए हैं, जब एक परिवार ने उन पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनके बच्चे के सिर की चोट पर टांके लगाने के बजाय उसे फेविक्विक से चिपका दिया! जागृति विहार इलाके में एक प्रीमियम सोसायटी के निवासी सरदार जसपिंदर सिंह ने बताया कि उनका बेटा घर पर खेल रहा था, तभी गलती से उसका सिर मेज के कोने से टकरा गया, जिससे घाव से खून बहने लगा।



चोट से घबराकर परिवार तुरंत बच्चे को भाग्यश्री अस्पताल ले गया। परिवार के आरोप के अनुसार, भाग्यश्री अस्पताल के डॉक्टर ने उन्हें 5 रुपए की फेविक्विक ट्यूब खरीदने को कहा, जो आमतौर पर घरेलू सामान को चिपकाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक इंस्टेंट गम है।



उन्होंने दावा किया कि डॉक्टर ने फिर बच्चे के खुले घाव पर सीधे फेविक्विक चिपकाकर उसे सील कर दिया। माता-पिता ने कहा कि बच्चा दर्द के कारण लगातार रोता रहा, लेकिन डॉक्टर ने उनकी चिंता को नजरअंदाज कर दिया।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/donald-trump-jr-visits-taj-mahal-with-wife-vanessa-and-vip-usa-team-amid-mega-security-article-2289493.html]Trump Jr. Visits Taj Mahal: अमेरिकी राष्ट्रपति के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने ताजमहल का किया दीदार, डायना बेंच पर फोटो भी खिंचवाई
अपडेटेड Nov 20, 2025 पर 8:15 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-result-2025-organizational-strength-led-to-a-historic-nda-victory-land-battle-had-been-ongoing-for-a-long-time-article-2289476.html]Bihar Result 2025: संगठन की ताकत ने दिलाई बिहार में ऐतिहासिक जीत! जमीन पर अरसे से जारी थी जंग
अपडेटेड Nov 20, 2025 पर 7:25 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/us-clears-a-defense-deal-of-dollar-9-crores-that-includes-javelin-missile-system-know-what-is-this-javelin-missile-system-article-2289481.html]अमेरिका जेविलन मिसाइल सहित 9.28 करोड़ डॉलर का डिफेंस सिस्टम भारत को बेचेगा, क्या है यह मिसाइल सिस्टम?
अपडेटेड Nov 20, 2025 पर 7:18 PM

परिवार ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया, “डॉक्टर ने कहा कि बच्चा बस घबराया हुआ था और इससे दर्द कम हो जाएगा।“



उन्होंने कहा कि बच्चे के शांत होने के बजाय, उसकी तकलीफ और बढ़ती गई।



बच्चा रात भर सो नहीं पा रहा था और उसे अभी भी काफी दर्द हो रहा था, इसलिए परिवार उसे अगली सुबह लोकप्रिया अस्पताल ले गया।



वहां डॉक्टर कथित तौर पर यह जानकर हैरान रह गए कि चोट पर फेविक्विक इस्तेमाल किया गया था।



परिवार के अनुसार, लोकप्रिया अस्पताल की मेडिकल टीम को बच्चे की स्किन से सख्त फेविक्विक को सावधानीपूर्वक हटाने में लगभग तीन घंटे लग गए। चिपकने वाला पदार्थ साफ होने के बाद, डॉक्टरों ने घाव को ठीक से बंद करने के लिए चार टांके लगाए।



परिवार के हवाले से कहा गया कि इसका नतीजा और भी खतरनाक हो सकता था। उन्होंने कहा कि अगर फेविक्विक बच्चे की आंख के पास फैल जाता या उसमें चला जाता, तो परिणाम “गंभीर और जानलेवा“ हो सकते थे।



मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. अशोक कटारिया ने कहा कि मामला औपचारिक रूप से उनके संज्ञान में लाया गया है।



उन्होंने कहा, “बच्चे के परिवार ने शिकायत दर्ज कराई है। एक जांच समिति बनाई गई है और रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।“



उन्होंने आगे कहा कि जांच में यह जांच किया जाएगा कि क्या तय मेडिकल मानकों का उल्लंघन किया गया है और क्या संबंधित डॉक्टर के खिलाफ कोई अनुशासनात्मक या कानूनी कार्रवाई आवश्यक है।



परिवार ने इस मुद्दे को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय तक भी पहुंचाया है और भविष्य में ऐसी कथित लापरवाही को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामले की जांच जारी है।



Delhi Suicide: \“जितना रोना है रो लो...\“ आत्महत्या करने वाले बच्चे के पिता ने स्कूल टीचर पर लगाए बेटे को प्रताड़ित करने के आरोप
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1210K

Credits

Forum Veteran

Credits
125805