रांची सदर अस्पताल
जागरण संवाददाता, रांची। सदर अस्पताल में गुरुवार को इलाज के दौरान चुटिया निवासी 53 वर्षीय उमेश साहू की मौत हो गई। इसके बाद स्वजनों ने तीसरे तल्ले स्थित ऑन्कोलॉजी वार्ड में जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की। परिजनों का आरोप है कि सुबह मरीज को गैस और उल्टी रोकने का इंजेक्शन दिया गया, जिसके तुरंत बाद उनकी स्थिति बिगड़ी और मौत हो गई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
वहीं, अस्पताल प्रबंधन ने इस आरोप को सिरे से खारिज किया है। अधिकारियों के अनुसार, उमेश साहू कैंसर से पीड़ित थे और बेहद गंभीर स्थिति में बुधवार सुबह करीब 11 बजे उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
परिवार के खिलाफ FIR की तैयारी
प्रबंधन का कहना है कि डॉक्टरों द्वारा जो दवाएं लिखी गई वही दी गई और गैस या उल्टी की दवा से मौत होना संभव नहीं है। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
उधर, अस्पताल प्रशासन घटना के बाद तोड़फोड़ और अव्यवस्था फैलाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी कर रहा है। अस्पताल परिसर में तनाव देर तक बना रहा, हालांकि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद स्थिति सामान्य हो गई। |